गृह मंत्री दूरबीन से अपराधियों को देखते हैं लेकिन नहीं दिखाई देता है अपराध, भाजपा राज नहीं ये जंगल राज है- अजय कुमार लल्लू
इलाहाबादPublished: Dec 07, 2021 06:04:51 pm
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा है की प्रधानमंत्री का दौरा सौगात देने का नही हैं, बल्कि वह चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे हैं, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को पता चल गया है की सूबे की सरकार फेल हो चुकी है, आगामी चुनाव में जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। अजय लल्लू ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है, चाहे जितने सौगात देने की कोशिश करें।


गृह मंत्री दूरबीन से अपराधियों को देखते हैं लेकिन नहीं दिखाई देता है अपराध, भाजपा राज नहीं ये जंगल राज है- अजय कुमार लल्लू
प्रयागराज: गोहरी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड को कांग्रेस पार्टी की ओर से दलित श्रधंजलि सभा का आयोजन किया गया। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी राज में आम जनता सुरक्षित नहीं है। योगी जी अपराध को कम करने की बात करते हैं और गृह मंत्री दूरबीन से अपराधियों पर नजर रखने की बात करते हैं। मैं भाजपा के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी से पूछता हूँ कि चार-चार लोगों की हत्या दिखाई नहीं देता है। भाजपा राज में उत्तर प्रदेश में अपराध और अत्याचार बढ़ा है।