scriptजिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना | The District Magistrate flagged off the Tiranga Yatra | Patrika News
यूपी न्यूज

जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

तिरंगा बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है

प्रयागराजAug 15, 2024 / 07:25 am

Abhishek Singh

प्रयागराज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला पंचायतराज विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा/बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

तिरंगा बाईक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मनमोहन चौराहा, म्योहाल/महाराणा प्रताप चौराहा, लोकसेवा आयोग चौराहा, कम्पनीबाग होते हुए बालसन चौराहा, आनन्द भवन, बैंक रोड़ चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, विकास भवन परिसर में संपन्न हुई।
तिरंगा बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ UP News / जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो