scriptअटल सेतु के पास चार माह पहले बनी सड़क धंसी, गुणवत्ता पर सवाल, जानें क्यों हुआ ऐसा हाल | Patrika News
यूपी न्यूज

अटल सेतु के पास चार माह पहले बनी सड़क धंसी, गुणवत्ता पर सवाल, जानें क्यों हुआ ऐसा हाल

नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता की चार माह में ही पोल खुल गई। अटल सेतु के पास बनी सड़क धंस गई। सिटी सब्जी मंडी वाली रोड का निर्माण चार माह पहले हुआ था।

बरेलीJun 05, 2024 / 08:17 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता की चार माह में ही पोल खुल गई। अटल सेतु के पास बनी सड़क धंस गई। सिटी सब्जी मंडी वाली रोड का निर्माण चार माह पहले हुआ था। यह सड़क अचानक धंसनी शुरू हो गई है।
सीवर लाइन चोक होने की वजह से उखड़ी सड़क

अटल सेतु से उतरने के बाद जैसे ही मुख्य सड़क सिटी सब्जी मंडी की ओर जा रही है। वहां सड़क अचानक धंस गई है। वहां से अधिकतर वाहन गुजरते हैं। फिर भी यही हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी चार माह पहले सड़क का निर्माण किया गया था। इस रोड पर न तो भारी वाहन दौड़ते हैं और न ही जहां से सड़क धंसी है वहां सीवर लाइन का मेनहोल है।
सड़क में घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई। नीचे मजबूत बेस नहीं बनाया गया।
उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने बताया कि सड़क धंसने की शिकायत कई पार्षदों ने की है। इसको लेकर निर्माण विभाग के एक्सईएन को सूचित कर दिया है।

Hindi News/ UP News / अटल सेतु के पास चार माह पहले बनी सड़क धंसी, गुणवत्ता पर सवाल, जानें क्यों हुआ ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो