scriptप्रयागराज में सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव | There was a big change in the price of gold in Prayagraj, know today's | Patrika News
यूपी न्यूज

प्रयागराज में सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

संगमनगरी में बुधवार को सोने के रेट में भारी बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार को जहां सोना 10 ग्राम 50, 500 को बिका है तो बुधवार को सोना के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रयागराज में 24 नवम्बर को 10 ग्राम सोना का भाव में 1000 का गिरावट आई है। 10 ग्राम सोना अब 49 हजार 500 मिल रहा है। प्रयागराज में लगातार सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है।

Nov 24, 2021 / 11:22 am

Sumit Yadav

प्रयागराज में सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

प्रयागराज में सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

प्रयागराज: संगमनगरी में बुधवार को सोने के रेट में भारी बदलाव देखने को मिला है। मंगलवार को जहां सोना 10 ग्राम 50, 500 को बिका है तो बुधवार को सोना के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रयागराज में 24 नवम्बर को 10 ग्राम सोना का भाव में 1000 का गिरावट आई है। 10 ग्राम सोना अब 49 हजार 500 मिल रहा है। प्रयागराज में लगातार सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है।
50 हजार के नीचे पहुंचा सोना

संगमनगरी में पिछले तीन दिनों से सोना के रेट में गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ सोना आसमान छू रहा था अब सोना तीन दिनों के भीतर 50 हजार से कम दामों पर प्रति 10 ग्राम आ गया है। 23 नवम्बर को सोना 10 ग्राम 49,600 में बिका था और 24 नवम्बर को सोना 49 हजार 500 में आ गया है। अगर बात करें पिछले हफ्ते की तो 50, 500 में सोना बिक रहा था। इस हफ्ते सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। 24 नवम्बर को 10 ग्राम सोना मात्र 49 हजार 500 में मिलेगा।
सोना के रेट में लगातार हो रही है गिरावट

संगमनगरी में 14 नवम्बर को सोना का भाव 50,380 प्रति 10 ग्राम था तो वही 15 नवम्बर को प्रति 10 ग्राम में 100 रुपए बढ़ोत्तरी देखने को मिला था। 16 नवम्बर को 10 रुपये की कमी देखी गई तो वहीं 17 नवम्बर को सोना में भारी गिरावट हुई। 18 नवम्बर को 200 रूपये का उछाल हुआ तो वहीं 19 नवम्बर को फिर 250 रुपये की कमी आई। 20 और 21 नवम्बर को सोना का 50,220 में रहा तो वहीं 22 और 23 नवम्बर को सोने में गिरावट होने से 49 में पहुंच गया।
प्रयागराज में चांदी का भाव

संगमनगरी में एक तरफ जहां लोगों को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिला है तो वहीं दूसरी तरफ चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है। अगर 23 नवम्बर की अपेक्षा देखे तो 24 नवम्बर को चांदी में गिरावट आई है। 24 नवम्बर को चांदी का भाव में 1500 प्रति किलो के भाव में गिरावट आई है। एक किलो चांदी अब 66.000 में पहुंच गई है।

Home / UP News / प्रयागराज में सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो