scriptउत्तर प्रदेश में लौटी ट्रफ लाइन, इन 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट | Patrika News
यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश में लौटी ट्रफ लाइन, इन 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मानसून 2024 को लेकर बड़ी जानकारी दी है। जिसके अनुसार इन 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 14 जिलों के लिए आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। ‌

कानपुरAug 02, 2024 / 06:09 pm

Narendra Awasthi

मौसम विभाग के अनुसार मानसून 2024 की टर्फ लाइन अपनी मूल स्थिति में लौट आया है। जिसके बाद मानसून उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रियता है। ट्रफ लाइन के लौटने के साथ ही उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अब रुक रुक कर बारिश होगी। बीच बीच में धूप भी निकलती रहेगी। यह सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथी 14 जिलों के लिए बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें

बीआरसी केंद्र में दिनदहाड़े कर्मचारी को मारी गई गोली, महिला के भेष में आया था हमलावर

आज इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश:
IMD के अनुसार, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और इसके आसपास के इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है।

वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार आज गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा में बादल गरजने की संभावना है। इसके साथी आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली में मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है।

Hindi News/ UP News / उत्तर प्रदेश में लौटी ट्रफ लाइन, इन 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो