बलिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंची हेमा मालिनी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बलिया में ताबड़तोड़ तीन सभाएं कर योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं साथ ही हेमा मालिनी ने समाजवादी पार्टी में गुंडाराज का भी जिक्र किया। सभा को संबोधित करने के दौरान हेमा मालिनी बलिया को मुंबई बनाने का सपना भी जनता को दिखाया। इस दौरान हेमा मालिनी ने फिल्मी अंदाज में शोले का डायलॉग बोलकर लोगों को लुभाने की कोशिश की। फिल्मी अंदाज में हेमा मालिनी बलिया से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दयाशंकर सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
ये भी पढ़ें: Bank holiday in March 2022: मार्च में बैंकों की है लंबी छुट्टी, समस्या से बचने के लिए पहले ही निपटा लें काम विकास के लिए जरूरी है भाजपा जनता को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि भाजपा के राज में देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। बारी अब बलिया की है इसके लिए जरूरी है कि बलिया में भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा में पहुंचे, तभी बलिया को मुंबई बनाने का सपना साकार होगा। मतदान से पहले विपक्षी पार्टी तरह-तरह के प्रलोभन देगी लेकिन विकास के लिए भाजपा जरूरी है। सपा पर हमला बोलते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि अखिलेश राज में गुंडाराज कायम था। कोई उद्योगपति और निवेशक साहस नहीं कर पाता था, लेकिन योगीराज में हालात बदले हैं। पिछले सात सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है।