UP Budget Session 2023 Live: Uttar Pradesh Budget Session 20 फरवरी यानी आज शुरू हो गया है।
लखनऊUpdated: February 20, 2023 12:27:58 pm
यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल आंनदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी गई। अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कौल के निधन पर 21 फरवरी को शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जो लोग इन्वेस्टर्स समिट में लगाए पौधे को नहीं बचा पा रहे हैं, वह इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे। पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान पर कहा कि इसका जवाब सदन में देंगे।
हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। प्रदेश में 9 एयरपोर्ट से उड़ान जारी है। सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है। प्रदेश में आरोग्य मेले का आयोजन कराया जा रहा है, जिसकी वजह से 11 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। इसके साथ ही हर घर योजना के तहत गरीबों को घर दिया गया है। उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन है।
लखनऊ विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक नारेबाजी कर रहे हैं। "राज्यपाल गो बैक" के नारे लगाए रहे हैं।
Uttar Pradesh | Law & order has collapsed. Recently, a mother and a daughter burnt to death. Why? Due to state govt, administration & bulldozer. You are going around with bulldozers, expecting that investments will come. You are showing people dreams: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/KQkrtTtPjM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह एक झूठी सरकार है। जिस सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया। खेती पर ध्यान नहीं दिया। सिंचाई, खाद और कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई, वो आज कहती है कि मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे।
It is the work of Government to have discussions on issues raised in the Assembly. The session will be run from 20th Feb to 10th March, if needed we'll also have discussions on Saturdays. I appeal to the opposition to help us run the Assembly smoothly: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/B3FiWvV5xk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
विधानमंडल के बजट सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है। सत्र 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी चर्चा होगी। मैं विपक्ष से विधानसभा को सुचारु रूप से चलाने में मदद करने की अपील करता हूं।"
सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार बजट सत्र में पूरी ताकत से भाग लेगी। प्रदेश की जनता की समस्या चाहे किसानों की हो, बेरोजगारी की हो हमारी पार्टी विधानसभा में उठाएगी।
शिवपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं सत्र चले। सभी समस्याओं पर चर्चा हो।
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) MLAs protest against the state government, outside the state assembly in Lucknow ahead of the commencement of the Assembly Session. pic.twitter.com/eeJmldLVMv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
पोस्टर और बैनर लेकर धरने पर बैठे सपा विधायक। पुलिस और मार्शल के साथ हुई नोकझोंक। विधानसभा के बाहर फोर्स तैनात।
विधानसभा की कार्यवाही से पहले सपा का प्रदर्शन। शिवपाल यादव विधायकों के साथ धरने पर बैठे।
लोकभवन में रविवार को हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आए 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का जिक्र किया। कहा कि कि सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में हर विधायक अपनी बात रखें।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में पेश करेंगें। बजट 7 लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में यूपी का पूर्ण का बजट और अनुपूरक बजट मिलकर 6,49,288.52 करोड़ रुपए का था।
बजट सत्र के दौरान विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर रहा है। इस लिहाज से सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं।
विधानसभा में रविवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानमंडल का बजट सत्र को 6 मार्च तक संचालित करने की मंजूरी दी गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शनिवार को भी सत्र संचालित किया जाएगा।
योगी सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करेगी। 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 7 से 9 फरवरी के बीच होली के कारण तीन दिन का अवकाश रहेगा।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस बजट में नई शिक्षा नीति को बेहर ढंग से लागू करने, अनुसंधान, नवाचार को प्रोत्साहित करने, मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा और आने वाली पीढ़ीयों के लिए शिक्षा और रोजगार का कारगर इकोसिस्टम बनाना, खास फोकस हो सकता है।