लखनऊ

यूपी में वकील ने महिला पुलिसकर्मी को एसिड अटैक की दी धमकी

पीड़िता को उसके और उसके भाई के खिलाफ शिकायत की जांच के संबंध में लखनऊ के कृष्णा नगर, बंथरा और नाका तथा हरदोई जिले के कुछ अन्य पुलिस थानों से पुलिसकर्मियों के फोन आए।

लखनऊMay 16, 2022 / 04:25 pm

Ritesh Singh

यूपी में वकील ने महिला पुलिसकर्मी को एसिड अटैक की दी धमकी

उत्तर प्रदेश में जब एक महिला कांस्टेबल ने एक आदमी से शादी करने के लिए मना कर दिया तो उसे एक फर्जी अपराध के मामले में फंसा दिया गया और एसिड अटैक तथा हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने अब उस शख्स के खिलाफ जालसाजी, यौन उत्पीड़न, धमकी, मानहानि और रंगदारी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान उन्नाव के महेंद्र कुशवाहा के रूप में की गई है जो पेशे से वकील है। पीड़िता को उसके और उसके भाई के खिलाफ शिकायत की जांच के संबंध में लखनऊ के कृष्णा नगर, बंथरा और नाका तथा हरदोई जिले के कुछ अन्य पुलिस थानों से पुलिसकर्मियों के फोन आए।

जब वह पुलिसकर्मियों से मिली तो उसे बताया गया कि हरदोई की एक राम प्यारी ने उसके और उसके भाई के खिलाफ शिकायत की है। पीड़िता हैरान थी क्योंकि वह और उसके परिवार के सदस्य राम प्यारी को नहीं जानते थे। रामप्यारी के नाम पर उनका किसी से कोई संपत्ति विवाद भी नहीं था। मामले की जांच की गई तो वारदात के पीछे महेंद्र का नाम सामने आया। यह पाया गया कि पीड़िता के एक रिश्तेदार ने 2020 में महेंद्र के साथ उसकी शादी का प्रस्ताव लाया था। पीड़ित परिवार को पता चला कि महेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और जेल की सजा काट चुका है। महिला ने आरोप लगाया महेंद्र ने मुझे शादी के लिए मजबूर करने के लिए धमकाने की रणनीति अपनाई। उसने मेरी मां से भी बात की और मुझे प्रस्ताव के लिए मनाने के लिए दबाव डाला।
उसने कहा कि महेंद्र ने उसके फोन पर उसे गंदे मैसेज भेजना शुरू कर दिया और प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए दबाव डाला। महिला ने आरोप लगाया, “उसने मुझ पर तेजाब फेंकने और मुझे जान से मारने की धमकी दी। पश्चिम जोन के एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.