Uttar Pradesh News Live: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं।
लखनऊUpdated: March 24, 2023 07:28:23 am
पीएम नरेंद्र मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ न कहा कि जिन लोगों को वर्ष 2004 और 2009 में EVM के माध्यम से सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ था। आज जब वे अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं, तो EVM को कटघरे में खड़ा करके संवैधानिक संस्थाओं को भी कटघरे में खड़ा करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास का जो रास्ता हमने चुना है, उसमें सुविधा भी है और संवेदना भी है। इस क्षेत्र में एक चुनौती पीने के पानी की भी रही है। आज यहां पीने के पानी से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकापर्ण हुआ है और नई परियोजनाओं पर काम भी शुरू हुआ है। आज केंद्र में जो सरकार है, यूपी में जो सरकार है वो गरीब की चिंता करने वाली सरकार है। गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। आप लोग भले ही प्रधानमंत्री बोले, सरकार बोले लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भी बड़ा काम हुआ है। बाबतपुर हवाई अड्डे में आज नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है। आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भी बड़ा काम हुआ है। बाबतपुर हवाई अड्डे में आज नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के साधन बना रहे हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब गंगा के दोनों तरफ पर्यावरण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। सरकार का प्रयास है कि गंगा के दोनों तरफ 5KM के हिस्से में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए इस वर्ष के बजट में भी ऐलान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी काशी आते हैं, तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं। आज प्रधानमंत्री काशी के लिए 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं। काशी नव्य और भव्य बन चुकी है।
वाराणसी में पीएम मोदी ने 'स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी' योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ मौजूद रहीं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् है, यानी Whole world is one family की भावना में झलकता है। प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को integrated vision दे रहा है, integrated solutions दे रहा है।
...इनमें से 70 फीसदी से अधिक रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। pic.twitter.com/tBQ3Lh38Vm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2023
टीबी के मरीजों के बारे में सीएम योगी बोले- इनमें से 70 फीसदी से अधिक रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी टीबी मरीज इलाज से छूटे नहीं। इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया। टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए, उनके ट्रीटमेंट के लिए, हमने उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। टीबी की मुफ्त जांच के लिए हमने देशभर में लैब्स की संख्या बढ़ाई है।
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष से जन सभा स्थल से निकलकर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए, क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। जैसे, जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी नगरी वे शाश्वत धारा है। जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो। जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है कि टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा, "टीबी के मरीजों की जिंदगियों को बचाने के लिए साल 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी। जबकि,पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा था।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/GpOewTkFkU
प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के लिए निकले। पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा। इसके बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे, प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
CO रूपाली रॉय ने बताया, "हाजी याकूब कुरैशी तथा अन्य लोगों पर अवैध मीट फैक्ट्री और मिलावट को लेकर मुकदमा दर्ज़ था। आपराधिक इतिहास और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। मामले में 7 लोग नामजद थे, 2 अग्रिम जमानत पर थे और बाकी जेल में थे। इस प्रोपर्टी की कीमत करीब 9 करोड़ है। पुलिस ने कुल 32 वाहन, 29 के करीब आवासीय भवन और कुछ खेतों को चिन्हित किया गया है। इनकी कुर्की की जाएगी, जिनका मूल्य करीब 31 करोड़ है।”
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमजान के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा,”रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना प्रबल होती है। उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।"
मेरठ रोड विकास नगर में गुरुवार रात कबाड़ के गोदाम आग लगने से 8 लोग झुलस गए। 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। जबकि, 3 लोगों एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। इस घटना में रामचंद और उनका 14 साल बेटा मोहित गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया, "विकास नगर के एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग को पूरी तरह से बुझाया गया।"
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया