Uttar Pradesh News Live: कन्नौज में पुलिस जीप पर अनियंत्रित होकर ओवरलोड ट्रक पलट गया । हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।
लखनऊPublished: March 20, 2023 08:24:17 am
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में जांच एजेंसियां ने सोमवार को आगरा में कई जगह छापेमारी की है। एजेसिंया फतेहपुर सीकरी से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक छापेमारी कर रही हैं। इनपुट मिला है कि अतीक के बेटे असद इसी इलाके में छिपा है। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीमें इस सर्च ऑपरेशन में आगरा पुलिस की भी मदद ले रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, अतीक के बेटे असद के करीब जांच एजेंसियां पहुंच गई हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए असद लगातार ठिकाने बदल रहा है। जांच एजेंसियों को असद के फतेहपुर सीकरी के आसपास छिपे होने की पुख्ता तौर पर जानकारी मिली है। उमेश पाल शूटआउट केस में असद अहमद पर घोषित है पांच लाख रुपए का ईनाम।
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-8 और दिल्ली के सराय काले खां में मिले शरीर के टुकड़े महिला के हैं। दोनों जगह मिले शरीर के टुकड़े एक ही महिला के हैं। यह तकरीबन स्पष्ट हो गया है। पुष्टि के लिए दोनों जगह मिले टुकड़ों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इस टेस्ट को लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस दोनों तैयार हो गई हैं। नोएडा पुलिस ने दिल्ली जाने वाले रास्तों के पिछले एक हफ्ते के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल से लेकर बॉर्डर तक मुआयना किया और स्थानीय पुलिस से जानकारी ली।
कन्नौज में पुलिस जीप पर अनियंत्रित होकर ओवरलोड ट्रक पलट गया । हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है। जबकि दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया