UP News Live Today: संभल में गुरुवार को एक निजी कोल्ड स्टोर छत गिरने से 25 से ज्यादा मजदूर दब गए। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर FIR दर्ज हुई है।
लखनऊUpdated: March 17, 2023 05:30:29 pm
कानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी
महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी शुक्रवार को कानपुर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। यहां सेशन कोर्ट में शुक्रवार को जाजमऊ आगजनी मामले में सुनवाई होनी थी। यहां सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान समेत पांच के खिलाफ एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई चल रही है। सपा विधायक पर आरोप तय होने के बाद यह पहली सुनवाई है।
मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने बताया, “संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 से 10 हो गई है। 11 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 5 लोगों का इलाज चल रहा है और 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 3 लोग लापता हैं। 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मुलाकात किए। दोनों नेताओं ने यूपी में BJP की नई टीम और नए प्रकोष्ठों के नाम को लेकर बातचीत की। यूपी में जल्द ही नई टीम का ऐलान होगा। संगठन में नए युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से मरने वालों को प्रदेश सरकार राहत देने का काम किया है। उत्तर प्रदेश सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए देने ला ऐलान किया है। सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया, “संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। कुछ लोग अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तलाशी और बचाव अभियान में जुटी हैं। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया।”
संभल जिले में गुरुवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 अन्य घायल हो गए। 7 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना चंदौसी क्षेत्र में इस्लाम नगर मार्ग पर हुई। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया