UP Weather: अगले 2 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, जुलाई के पहले हफ्ते में खुशनुमा रहेगा मौसम
Published: Jul 03, 2023 11:45:05 am
UP Weather: प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि प्रदेश के इन जिलों में अभी दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। दक्षिण-पूर्वी हवा के कारण पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है, जो बारिश बनाने के लिए पर्याप्त है।
प्रदेश में शनिवार से शुरु बारिश अब विकराल रूप लेती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलो में अतिवर्षा के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। शनिवार से शुरू हुई बारिश अब लोगों के लिए मुसिबत का सबब बनता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन उमस अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक ऐसी ही बारिश के संकेत दिए है।