कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
MLC अक्षय प्रताप सिंह तीन बार से एमएलसी हैं और एक बार प्रतापगढ से सांसद भी रह चुके हैं। अक्षय प्रताप सिंह को कोई राजा भैया का रिश्तेदार तो कोई दोस्त बताता है।
अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का राजघराना अलग- अलग है, लेकिन दोनो की दोस्ती सदियों पुरानी है।
अक्षय प्रताप सिंह जामो अमेठी राजघराने के हैं। वहीं राजा भैया भदरी रियासत हैं। जामो अमेठी के वारिस कुंवर अक्षय प्रताप सिंह के शौक भी राजा भैया की तरह ही है। दोनों नेताओं की गिनती अपने- अपने क्षेत्र के बाहुबली में होती है।
2004 में कुंवर अक्षय प्रताप ने राजकुमारी रत्ना को हराकर प्रतापगढ़ से सांसद बने थे।
23 मार्च 2022 एमपीएमएल कोर्ट ने अक्षय प्रताप सिंह को 7 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माने लगाया था। हालांकि जिला जज की अदालत ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था।
Anand Shukla