scriptWho is Umesh Pal murder accused of Atiq Ahmed right hand and Guddu Mus | डॉन श्री प्रकाश शुक्ला का चेला गुड्डू मुस्लिम कैसे बना अतीक अहमद का बमबाज, जो एक इशारे में कर देता है खेल खत्म | Patrika News

डॉन श्री प्रकाश शुक्ला का चेला गुड्डू मुस्लिम कैसे बना अतीक अहमद का बमबाज, जो एक इशारे में कर देता है खेल खत्म

locationलखनऊPublished: Feb 28, 2023 02:54:37 pm

Submitted by:

Anand Shukla

प्रयागराज में हुए हत्याकांड में बमबाजी करते दिखने वाले गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना उनके बायें हाथ का खेल है। आइए जानते हैं कौन हैं गुड्डू मुस्लिम?

guddu_ahmd.jpg
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल को दिन- दहाड़े गोलियां से भून दिया गया। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। गोली, बम और धुंआ। जिस तरह फिल्मों में मर्डर होता है, उसी तरह उमेश पाल की हत्या की गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.