डॉन श्री प्रकाश शुक्ला का चेला गुड्डू मुस्लिम कैसे बना अतीक अहमद का बमबाज, जो एक इशारे में कर देता है खेल खत्म
लखनऊPublished: Feb 28, 2023 02:54:37 pm
प्रयागराज में हुए हत्याकांड में बमबाजी करते दिखने वाले गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना उनके बायें हाथ का खेल है। आइए जानते हैं कौन हैं गुड्डू मुस्लिम?
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल को दिन- दहाड़े गोलियां से भून दिया गया। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। गोली, बम और धुंआ। जिस तरह फिल्मों में मर्डर होता है, उसी तरह उमेश पाल की हत्या की गई।