अयोध्या

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 14 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज

अयोध्या में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी का प्रयोग करने से संत नाराज प्रशासन से कार्यवाही की मांग

अयोध्याMay 07, 2020 / 08:02 pm

Satya Prakash

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 14 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या ने सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में 14 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है यह सभी व्यक्ति एक जाति विशेष के रूप में देखे जा रहे हैं जिसको लेकर अयोध्या के जानकी घाट बड़ा स्थान के संत अनुराग शरण शास्त्री ने अयोध्या कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वही अयोध्या के संतों ने जिला प्रशासन से सभी व्यक्तियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई में देरी होगी संत आंदोलन भी कर सकते हैं।
राम नगरी अयोध्या में सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न देवी-देवताओं को लेकर अक्सर विभिन्न भाषाओं के रूप में किया जाता रहा है लेकिन आज जब सोशल मीडिया पर कुछ जाति विशेष के द्वारा भगवान ब्रह्मा जी और सीता जी को अभद्र टिप्पणी किया गया है जिसको लेकर अयोध्या के संत काफी नाराज हैं। जिसको लेकर आज अयोध्या कोतवाली में जानकी घाट स्थित बड़ा स्थान किस संत ने अभद्र टिप्पणी में विभिन्न प्रकार से सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के साथ ही अशोभनीय कमेंट के जाने को लेकर 14 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भगवान के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले संत अनुराग शरण शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर हम लोगों के सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे उनको समझाने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की तथा जान से मारने की धमकी दी है मुकदमा दर्ज कराने वाली कथावाचक अनुराग शास्त्री ने कहा कि यह लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं यह ऐसे लोग हैं जिन्हें राक्षस भी कहा जा सकता है क्योंकि इनके द्वारा दी गई गालियां भगवान को और मुझे बेहद ही अशोभनीय और अभद्र थी।
वही जानकी घाट पीठाधीश्वर जनमेजय शरण ने माता सीता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि लाक डाउन खत्म होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो विरक्त संत समाज इसके लिए आंदोलन करेगा जानकी घाट पीठाधीश्वर ने कहा कि आराध्य मां जानकी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स की जितनी निंदा की जाए वह कम है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसके लिए संत समाज आंदोलन करेगा लॉक डाउन खत्म होने के बाद संत समाज शासन-प्रशासन से मिलकर के आरोपियों के प्रति कठोर कार्रवाई की मांग करेगा वही जनमेजय शरण ने यह चेतावनी भी दी कि यदि कठोर कार्रवाई नहीं होती तो ऐसा ना हो कि संत समाज इसको लेकर के कोई बड़ा आंदोलन खड़ा करें संत समाज ने यह भी मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी दायरे में जो भी दंड बनता है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए लॉक डाउन खत्म होने के बाद संत समाज एक सभा करेगा और सभा के अंतर्गत विरोध दर्ज कराने के लिए शासन प्रशासन से मुलाकात करेंगे विरक्त संत परिषद् सभी सन्तो को एक मंच पर लाकर के इसके विरोध में आंदोलन करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.