बलिया

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, केस दर्ज

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पीडब्ल्यू डी डाकबंगले में बगैर अनुमति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।

बलियाMar 18, 2019 / 01:32 pm

sarveshwari Mishra

Dayashankar Singh

बलिया. यूपी के बलिया में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह समेत 50 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पीडब्ल्यू डी डाकबंगले में बगैर अनुमति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं लखनऊ चुनाव आयोग से किसी ने इसकी शिकायत कर दी। सूचना के तुरंत बाद बलिया नगर एसडीएम/प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सदर तहसीलदार / सहायक नोडल अधिकारी गुलाब चन्द्रा, कोतवाल शशिमौलि पांडेय और निगरानी फ्लाइंग/ स्टेटिक इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने पीडब्लूडी डाकबंगले में छापेमारी कर दी। वहां बगैर अनुमति दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दयाशंकर सिंह बैठक कर रहे थे। अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्‍लंघन मानते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 50 पर एफआईआर दर्ज कराया।

बता दें कि बीते 10 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। सात चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को है। अंतिम चरण 19 मई को है। नतीजे 23 मई को आएंगे। लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.