scriptयोगी आदित्यनाथ कल आएंगे जौनपुर, पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्य तिथि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा | cm will join umanath singh death anniversary program on 13th september | Patrika News

योगी आदित्यनाथ कल आएंगे जौनपुर, पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्य तिथि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

locationजौनपुरPublished: Sep 12, 2018 12:35:39 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

लगभग एक घंटे से भी अधिक समय जौनपुर में बितायेंगे सीएम, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

up news

योगी आदित्यनाथ कल आएंगे जौनपुर, पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्य तिथि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

जौनपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जौनपुर आ रहे हैं। वे वाराणसी से हेलीकाप्ट द्वारा दिन में दस बजे टीडी कालेज के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। कालेज परिसर में आयोजित जौनपुर के भाजपा सांसद डा.केपी सिंह के पिता पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। लगभग एक घंटे बाद 11 बजकर 05 मिनट पर वे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा चंदौली चले जाएंगे। इसके मद्देनजर तैयारी पूरी की जा रही है।
प्रशासन भी मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जी जान से जुटा हुआ है। पुलिस लाइन से लेकर वाजिदपुर तिराहे तक जर्जर हो चुके हाइवे को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अमला भी पूरे दिन लगा रहा। कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण, बैरीकेटिंग व सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंध का जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन की सरकार द्वारा 13 सितंबर 1993 को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बंदी के आह्वान के साथ व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत के विरोध में कोतवाली पहुंचने पर भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक उमानाथ सिंह हृदयाघात के शिकार हो गए। कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया था। इसके बाद उन्हें शहीद उमानाथ सिंह कहा जाता है। प्रति वर्ष उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा कालेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार हो चुकी है। सारी तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
ये है कार्यक्रम का मिनट टू मिनट
मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ 13 सितम्बर 2018 को 9.30 बजे हेलीपैड-पुलिस लाइन वाराणसी से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे हेलीपैड- पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे। तदपश्चात 10 बजे पुलिस लाइन जौनपुर से कार द्वारा चलकर 10.05 बजे टी.डी. कालेज जौनपुर पहुचेंगे। मा. मुख्यमंत्री 10.05 बजे से 11 बजे तक पूर्व मंत्री स्व. उमानाथ सिंह की पुण्य तिथि में भाग लेंगे। 11 बजे टी.डी. कालेज जौनपुर प्रस्थानकर 11.05 बजे पुलिस लाइन पहुचेंगे। 11.05 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.35 बजे हेलीपैड- कलेक्ट्रेट चन्दौली पहुचेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो