scriptनहीं सुधर रहा गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अव्यवस्थाएं बरकरार | Collector Rajendra Prasad visit gopiganj Community Health Center | Patrika News

नहीं सुधर रहा गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अव्यवस्थाएं बरकरार

locationभदोहीPublished: Jul 10, 2018 07:01:58 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

जिलाधिकारी ने औचक निरिक्षण कर लगाई फटकार

ओपीडी कक्ष की दशा ठीक न होने पर उपस्थित चिकित्सक डा. राजवीर कौर को कड़ी फटकार

ओपीडी कक्ष की दशा ठीक न होने पर उपस्थित चिकित्सक डा. राजवीर कौर को कड़ी फटकार

भदोही. भदोही जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की भरमार है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक-कर्मचारी ड्यूटी में मनमानी कर रहे हैं। डीएम और सीएमओ को लगातार स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायते मिल रही है। जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षकण किया तो सारी सच्चाई सामने आ गयी।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था बदतर मिली। केंद्र अधीक्षक डा. आशुतोष पाण्डेय बिना ड्रेस पाए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लाइट बोर्ड खिड़की, पेन्टिग का कार्य प्रकाश की व्यवस्था, परिसर में पड़े खराब वाहन की निलामी आदि की समुचित व्यवस्था प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर कराया जाय।
साथ हिदायत दी कि अपने कार्य रवैया में सुधार लाये। ओपीडी कक्ष की दशा ठीक न होने पर उपस्थित चिकित्सक डा. राजवीर कौर को कड़ी फटकार लगायी, भविष्य में सुधार का निर्देश दिया। औषधि कि भण्डार कक्ष बन्द मिलने पर फर्माशिष्ट शिव शरण सिंह को कड़ी फटकार लगायी। साथ ही निर्देश दिया ड्यूटी के समय दवा कक्ष में बैठे, और समय से मरीजो को दवा उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, एवं अन्य चिकित्सगण उपस्थित रहे।
By-महेश जायसवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो