scriptVideo : आस्था का उत्सव खत्म होने के बाद अब नदियों में गहराया प्रदूषण का संकट | Durga statues increase pollution in Sarayu rive | Patrika News
अयोध्या

Video : आस्था का उत्सव खत्म होने के बाद अब नदियों में गहराया प्रदूषण का संकट

नदियों में प्रदूषण को लेकर दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अयोध्या फैजाबाद में खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हुआ है

अयोध्याOct 04, 2017 / 06:35 pm

अनूप कुमार

Durga statues increase pollution in Sarayu rive

Saryu Me Gandagi

अयोध्या . शारदीय नवरात्र के मौक पर पूरे देश में होने वाले दुर्गा पूजा के विशाल आयोजन के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उलंघन तमाम शहरों में देखने को मिला ,नदियों में प्रदूषण को लेकर दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अयोध्या फैजाबाद में खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हुआ है.कोर्ट के आदेश के बावजूद नदियों में प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया है और अब उन प्रतिमाओ के रॉ मैटेरियल सरयू नदी के पानी में सड़ रहे जिससे संक्रमण रोग के फ़ैलाने की आशंका बढ़ गयी है.लेकिन नगर निगम ने अभी दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है ,धार्मिक नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे बड़े पैमाने पर प्रतिमाओं के अवशेष पड़े हैं जो पानी में पड़े पड़े सड़ रहे हैं जिस से दुर्गन्ध पैदा हो रही है और घाट के किनारे गंदगी फ़ैल रही है ,बताते चलें की इन प्रतिमाओं को बनाने के लिए पैरा और पेंट सहित अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल होता है जो पानी में आसानी से गलती नहीं हैं जिसके कारण अयोध्या फैजाबाद में सरयू नदी में काफी प्रदूषण देखने को मिल रहा है ,हालांकि एडीएम सिटी का कहना है कि नगर निगम को सफाई के लिए आदेश दिए गये है. सबसे बड़ी बात ये है कि स्थानीय प्रशासन गुप्तारघाट के निर्मली कुण्ड को नदी नहीं मान रहा है उसका तर्क है कि सरयू नदी की एक शाखा है जिसमे विसर्जन किया गया अब एडीएम साहब को ये कौन बताये कि ये शाखा भी आगे जाकर सरयू में ही मिलती है लेकिन अयोध्या के विसर्जन पर एडीएम साहब के पास कोई जवाब नहीं था फिलहाल स्थानीय प्रशासन कोर्ट के आदेश का पालन करवाने में नाकाम साबित हुआ है.हालाकिं ये पूरा मामला धार्मिक आस्था और विश्वाश से जुड़ा होने के कारण कोई भी राजनैतिक संगठन इस मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहता .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो