scriptFIR on samajwadi party leaders in lucknow akhilesh yadav swami prasad | UP Election 2022: सपा कार्यालय में आयोजित रैली में टूटा कोविड प्रोटोकॉल, लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में सपा नेताओं पर FIR दर्ज | Patrika News

UP Election 2022: सपा कार्यालय में आयोजित रैली में टूटा कोविड प्रोटोकॉल, लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में सपा नेताओं पर FIR दर्ज

locationलखनऊPublished: Jan 14, 2022 07:49:18 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

लखनऊ में समाजवादी पार्टी की रैली में उमड़ी तमाम भीड़ और कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन को लेकर गौतमपल्ली थाने में सपा के नेताओं के खिलाप FIR दर्ज की गयी है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

 सपा कार्यालय में आयोजित रैली में टूटा कोविड प्रोटोकॉल
सपा कार्यालय में आयोजित रैली में टूटा कोविड प्रोटोकॉल
सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम पर लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में धारा 144 का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चुनाव आयोग ने शनिवार को 16 सूत्री गाइलाइन्स जारी की थीं। जिसमें सड़कों और चौराहों पर सभा करने पर रोक लगाई है। बावजूद इसके सपा कार्यालय में वर्चुअल रैली बताकर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गयीं। आलम ये था कि लोगों ने मास्क तक नहीं पहना हुआ था। लखनऊ के डीएम और जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि समाजवादी पार्टी की यह रैली बिना अनुमति लिए आयोजित की गई थी। इस रैली की सच्चाई जानने के लिए सपा कार्यालय पर जांच के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम भी भेजी गई थी। जिसके बाद धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.