scriptCBSE Board 10th 12th Exam Date 2020 :परीक्षाएं को लेकर जारी हुई जरूरी नोटिफिकेशन | Latest notifications on CBSE Board 10th 12th Exam Date 2020 | Patrika News

CBSE Board 10th 12th Exam Date 2020 :परीक्षाएं को लेकर जारी हुई जरूरी नोटिफिकेशन

locationनई दिल्लीPublished: May 01, 2020 12:46:42 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

 
Highlights-कई बार स्टूडेंट्स और पैरेंट्स अफवाह के शिकार हुए कि कहीं बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल तो नहीं कर दी जाएंगी -लेकिन अब इन सभी अफवाहों को ध्यान में रखते हुए खुद सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएंगी-दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सरकार को सुझाव दिया था कि अब बची हुई बोर्ड परीक्षाएं न कराई जाएं

phoLatest notifications on CBSE Board 10th 12th Exam Date 2020to6152070928582945208.jpg

Latest notifications on CBSE Board 10th 12th Exam Date 2020

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह चले रहे लॉकडाउन के बीच में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं (CBSE Board 10th 12th Exam Date 2020) की परीक्षाओं को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। कई बार स्टूडेंट्स और पैरेंट्स अफवाह के शिकार हुए कि कहीं बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल तो नहीं कर दी जाएंगी । लेकिन अब इन सभी अफवाहों को ध्यान में रखते हुए खुद सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सरकार को सुझाव दिया था कि अब बची हुई बोर्ड परीक्षाएं न कराई जाएं। छात्रों को नौवीं और 11वीं की तरह इवैल्यूवेशन के आधार पर अंक दिए जाएं।अभ‍िभावकों में इसको लेकर स्पष्टता नहीं थी कि बोर्ड आख‍िर क्या फैसला ले रहा है। इसी दुव‍िधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को बोर्ड ने स्पष्ट किया कि अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है कि बोर्ड बची हुई परीक्षाएं नहीं कराएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हुई राज्‍य के मंत्रियों की बैठक के बाद CBSE बोर्ड की तरफ से जानकारी मिली की 12वीं की परीक्षाएं बोर्ड जल्‍द आयोजित करके रिजल्‍ट जारी करेगा क्‍योंकि 12वीं के रिजल्‍ट की मदद से छात्र कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं तथा विदेशों में पढ़ाई जारी रखते हैं। परीक्षा की तिथियों पर जल्‍द कोई जानकारी जारी हो सकती है। किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।
बोर्ड ने कुछ इस तरह से निर्णय लिया है..

-बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो पदोन्नति के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे
– बाकी विषयों के लिए, बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. ऐसे सभी मामलों में अंकन/मूल्यांकन के निर्देश बोर्ड द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे

– इसलिए, जब स्थ‍ितियां परीक्षा आयोजित करने के अनुकूल होंगी तो केवल 29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो