scriptUP Top News : यूपी के राज्य कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 24 प्रतिशत डीए | Lucknow UP State employees pensioners will get good news 24 percent DA | Patrika News
लखनऊ

UP Top News : यूपी के राज्य कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 24 प्रतिशत डीए

Top News- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक

लखनऊJan 02, 2021 / 10:50 am

Mahendra Pratap

UP Top News : यूपी के राज्य कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 24 प्रतिशत डीए

UP Top News : यूपी के राज्य कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 24 प्रतिशत डीए

लखनऊ. बर्फीली हवा से शून्य के करीब पहुंचा पारा, धूप बेअसर, जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड।

लखनऊ. 41 कोल्ड चेन प्वाइंट पर रखे जाएंगे कोरोना वैक्सीन।

लखनऊ. 5 मिनट में आसानी से आधार से लिंक करें पैन कार्ड, नहीं देना होगा कोई शुल्क ।
लखनऊ. पहली बार बनवाने जा रहे हैं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, तो पहले जान लें पूरा प्रोसेस।

लखनऊ. मकर संक्रांति को रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, ट्रस्ट महासचिव की घोषणा।

लखनऊ. काशी विश्वनाथ मंदिर काॅरिडोर के डिजाइन में होगा बदलाव।
लखनऊ. रिलीज से पहले विवादों में फंसी लाल बिहारी मृतक की जिंदगी पर बनी कफिल्म ‘कागज’।

लखनऊ. 80 लाख राज्य कर्मचारियों, पेंशन भोगियों को मिलेगा 24 प्रतिशत डीए, जनवरी से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। जुलाई से 24 प्रतिशत डीए निश्चित हो चुका है। चार फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह 28 फीसदी डीए हो जाएगा। इसका लाभ करीब 80 लाख केेंद्रीयकर्मियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा।
लखनऊ. आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, आनलाइन ऐसे करें चेक ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो