लखनऊ

UP Top News : यूपी में परिवहन विभाग सख्त, गाड़ियों में लिखी जाति तो होगी सख़्त कार्रवाई

Top News- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक

लखनऊDec 27, 2020 / 10:32 am

Mahendra Pratap

UP Top News : यूपी में परिवहन विभाग सख्त, गाड़ियों में लिखी जाति तो होगी सख़्त कार्रवाई

लखनऊ. यूपी में परिवहन विभाग सख्त, उत्तर प्रदेश में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर ‘ब्राह्मण’, ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखा हुआ दिख जाता, पर अब गाड़ियों में लिखी जाति तो होगी सख़्त कार्रवाई, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश। ।
अयोध्या. राममंदिर जाने के लिए मिलेंगी चौड़ी सड़कें, शहर के अंदर चलेगी इलेक्ट्रिक कार्ट, एशिया का सबसे ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल बनाने के लिए निविदा जारी।

लखनऊ.राजा महमूदाबाद की बाराबंकी,सीतापुर और लखीमपुर की 421 करोड़ की ज़मीन सरकारी, 50 हज़ार करोड़ की इमारतों पर पहले से विवाद, कहीं सरकारी आफिस तो कहीं दुकाने खुलीं।
लखनऊ.दिल्ली, लखनऊ और काशी तक चलेगी बुलेट ट्रेन, कोरिडोर के लिए हो रहा सर्वे।

लखनऊ. यूपी में प्रधानों के चुनाव में सीधे उतरने में डर रहे राजनीतिक दल, जातियों को साधने में छूट रहे पसीने, उत्तर प्रदेश के कुल 59,163 ग्राम पंचायतों के मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को हुआ पूरा।
हरिद्वार. इस दिन 58 दिन का होगा हरिद्वार कुम्भ, शाही स्नान के लिए चार तिथियां।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.