लखनऊ

लखनऊ में बारह दिवसीय up utsav का आगाज दीपदान से हुआ देखें तस्वीरें

4 Photos
Published: October 25, 2018 06:29:15 pm
1/4

दीप दान व गोमती आरती की शुरुआत आदि मां गोमती की आरती से हुई। इस दौरान हाथों में दीपक लेकर संस्था सदस्यों ने मां गोमती की आरती कर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद 501 दीपक गोमती में प्रवाहित कर गुरुपूर्णिमा पूजन किया।

2/4

भोजपुरी कवि व पर्यावरण प्रेमी कृष्णानंद राय ने पर्यावरण पर केंद्रित कविता गंगा मईया का निर्मल बनाइबे…गीत सुनाया। तो सांस्कृतिक सचिव प्रिया पाल ने पर्यावरण पर केंद्रित लोकगीत निमिया की डारी पर झूले रे बिटिनिया…सुनाकर प्रभावित किया।

3/4

पर्यावरण सरंक्षण को समर्पित बारह दिवसीय up utsav झूलेलाल घाट पर आज से शुरु होगा। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

4/4

इस दौरान राजू बाबा,रोहित,रवि प्रकाश,सचिन मिश्रा नीलेश,मनीष,संजय शुक्ल, राकेश कुमार, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश उपाध्याय, नुपूर और सतीश सहित अन्य कई लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.