बुलंदशहर

बड़े बिजनेसमैन की हत्या की 15 लाख की ली थी बदमाशों ने सुपारी, पुलिस के ऐसे चढ़े हत्थे

. नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
. मुखबिर की सूचना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़. पकड़े गए तीनों की शातिर हैं अपराधी
 

बुलंदशहरOct 08, 2019 / 04:15 pm

virendra sharma

बुलंदशहर. पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने एक 15 लाख रुपये की सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है। तीनों गिरफ्तार शातिर का आपराधिक इतिहास है।
पुलिस ने तीनों अपराधियों को खुर्जा नगर के एक मकान में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि तीनों शार्प शूटर है। ये एक बिजनेसमैन की हत्या की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उस मकान पर दबिश देकर घेराबंदी की तो तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करके इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने उस्मानपुर खुर्जा निवासी अर्जुन सिंह की हत्या करने आए थे। इनको सूर्य प्रताप ने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करने के लिए खुर्जा बुलाया था। पुलिस ने सूर्य प्रताप सिंह सहित दो और शार्प शूटरों को भी गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.