रायबरेली

शहीदों का शत्.शत् नमन करते हुए संदेश यात्रा का हुआ समापन,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया यह सन्देश

रायबरेली में शहीदों का शत्.शत् नमन करते हुए संदेश यात्रा का हुआ समापन,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया यह सन्देश

रायबरेलीJan 14, 2021 / 09:20 pm

Madhav Singh

शहीदों का शत्.शत् नमन करते हुए संदेश यात्रा का हुआ समापन,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया यह सन्देश

रायबरेली . राना बेनी माधव सिंह की जन्मस्थली में स्वतंत्रता संग्राम द्वारा चलाई गयी संदेश यात्रा का समापन कार्यक्रम ब्लाक जगतपुर स्थित शंकरपुर में राना बेनी माधव सिंह कर्मस्थली पर शहीदों को शत्.शत् नमन करते व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सम्पन्न हुई। विगत 7 जनवरी से 14 जनवरी 2021 तक रायबरेली के मुंशीगंज शहीद स्थल पर शुरुआत हुई थी
शहीदों का शत्.शत् नमन करते हुए संदेश यात्रा का हुआ समापन

मौके पर उपस्थित समाज सेवी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महामंत्री जयसिंह सैगर द्वारा शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश में जो हम आज स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन कर रहे है। उसका मुख्यश्रेय शहीदों व उनके त्याग व बलिदान व उनके द्वारा देश के प्रति किये गये कार्यो के कारण है। विगत 7 जनवरी से 14 जनवरी 2021 तक रायबरेली के मुंशीगंज शहीद स्थल, सेहगों एवं राजामऊ, करहिया बाजार, सरेनी, गंगागंज, मनेहरू आदि शहीद स्थलों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताये गये रास्तों पर चलने व समाज एवं देश का विकास करने का संकल्प लिया गया। समापन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सीडीओ वीके सिंह, प्रधानाचार्य देवीशंकर, हरचन्द बहादुर सिंह, आरबी सिंह, अमित मिश्र, शिव बाबू आदि द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.