script

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि, कोई हुआ मौन और किसी ने यूं बयां किया ‘दर्द’

locationझांसीPublished: Aug 17, 2018 04:15:12 pm

Submitted by:

BK Gupta

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि, कोई हुआ मौन और किसी ने यूं बयां किया ‘दर्द’

tribute to ex prime minister atal bihari vajpayee in jhansi

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि, कोई हुआ मौन और किसी ने यूं बयां किया ‘दर्द’

झांसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में वक्ताओँ ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से याद किया। किसी ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, तो किसी ने भावुक होकर अपने मन की बात कहकर।
रेलवे में मौन श्रद्धांजलि
झांसी मंडल मुख्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयीI इसमें मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की I
जीवन का एक-एक पल देश को समर्पित
उधर, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार संस्थान में एक शोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन का एक-एक पल राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सच मायने में वे भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे।
शोकसभा में डा. सी.पी. पैन्यूली ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने नेतृत्व और संघर्ष से जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान की। उन्होंने जीवन का प्रत्येक पल राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। वाजपेयी जी जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे। राष्ट्र के प्रति वाजपेयी की सेवाओ को लंबे समय तक याद किया जाएगा। इस मौके पर उमेश शुक्ल ने कहा कि अटलजी ने अपने तप और अथक परिश्रम से भाजपा को भारतीय सियासत का एक वटवृक्ष बनाया। अपने अनुपम व्यवहार से अटलजी ने भारतीय राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी। वे अकेले ऐसे नेता थे जिनको दूसरे दलों के लोगों ने भी हृदय से सम्मान दिया। सच मायने में अटलजी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। इस मौके पर सतीश साहनी, कौशल त्रिपाठी, राघवेंद्र दीक्षित, अभिषेक कुमार, डा. उमेश कुमार, ललित कला संस्थान के डा. अजय कुमार गुप्त, जय राम कुटार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
देश ने महान दूरदर्शी राजनेता खोया
उधर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल विहारी वाजपेयी के निधन पर माडर्न ग्रुप आफ इंस्टीट्यूसंस में शोक सभा हुई। इसमें मैनेजिंग डायरेक्टर डा रोहिन विश्वनाथन ने कहा कि देश ने महान दूरदर्शी राजनेता खो दिया है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई व अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान माडर्न कालेज के प्राचार्य डा असद अहमद, कमला माडर्न नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य रोविन जोसफ, माडर्न कालेज आफ इन्जीनियरिंग के प्राचार्य एस के जैसवाल, प्रबंधक अनिल पांडेय एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो