scriptUttar Pradesh assembly Elections 2022: बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह के बिगड़े बोल, बोलीं ‘इतना टुकड़ा करूंगी, 10 जूते मारूंगी, एक गिनूंगी’ | UP Assembly Election 2022 BJP Candidate Kekti Singh Threatning Video | Patrika News

Uttar Pradesh assembly Elections 2022: बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह के बिगड़े बोल, बोलीं ‘इतना टुकड़ा करूंगी, 10 जूते मारूंगी, एक गिनूंगी’

locationबलियाPublished: Mar 04, 2022 02:54:44 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के छठे चरण के मतदान के बीच बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केतकी सिंह किसी को जूते मारने की धमकी दे रही हैं।

UP Assembly Election 2022 BJP Candidate Kekti Singh Threatning Video

UP Assembly Election 2022 BJP Candidate Kekti Singh Threatning Video

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के छठे चरण के मतदान के बीच बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केतकी सिंह किसी को जूते मारने की धमकी दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘जान रहा है कि नहीं मेरे को, इतना टुकड़ा करूंगी, 10 जूते मारूंगी, एक गिनूंगी…क्या सोचा है कोई नहीं है आगे पीछे, तुम लोगों की यहीं गाड़ दूंगी कब्र।’
वायरल वीडियो पर दी ये सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद केतकी सिंह ने अपने बचाव ने कहा, ‘हम बूथों का जायजा लेने छितौली गांव गए थे। तभी हमारे सिसेका गांव के बूथ एजेंट संतोष का फोन आया। उनका फार्म लेकर फाड़ दिया गया। उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह काफी परेशान था और रो रहा था। उसका कहना था कि अगर आप नहीं पहुंची तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। फिर हम सिसेका गांव गए। हम उससे बातचीत कर रहे थे, तभी वहां कुछ लोग हम पर टिप्पणी करने लगे। फिर हमसे अपने कार्यकर्ता के सम्मान में जो बन पड़ा, वो किया।’
यह भी पढ़ें

पीली साड़ी वाली महिला अब पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ ही गुडविल एम्बेसडर भी, इस अंतर्राष्ट्रीय शो से महिलाओं को करेंगी प्रेरित

https://twitter.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Etfw
एसपी ने वायरल वीडियो पर कही ये बात

एसपी ने इस वायरल वीडियो पर कहा, ‘बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रहे हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करें।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो