लखनऊ

UP Government announcement for unemployed- प्रशिक्षित लागों को मिलेगा नया जॉब

प्रशिक्षित युवक आगामी 5 जुलाई को रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं
 

लखनऊJun 19, 2019 / 09:11 pm

Anil Ankur

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान द्वारा संचालित ‘‘सूर्य मित्र’’ प्रशिक्षण (सोलर पी.वी.टेक्नीशियन) ( solar PV technician ) एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा वित्त पोषित ‘‘सोलर इलेक्ट्रिक पावर इन्स्टालर एवं सर्विस प्रोवाइडर’’ प्रशिक्षण के माध्यम से यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ द्वारा वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में कुल 221 बेरोज़गार युवकों को प्रशिक्षित किया गया है।
 

यू0पी0 नेडा द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार इन प्रशिक्षित ‘‘सूर्य मि़त्रों’’ एवं ‘‘सोलर इलेक्ट्रिक पावर इन्स्टालर एवं सर्विस प्रोवाइडर’’ को सौर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत् विभिन्न कम्पनीयों, फर्मो, संस्थाओं में आवश्यकतानुसार सेवायोजन दिलाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 05 जुलाई, 2019 को यूपीनेडा टेªनिंग सेन्टर, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ परिसर में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न संस्थाओं/उपक्रमों में साक्षात्कार (interview for jobs) के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी।
 

वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ में प्रशिक्षित बेरोज़गार सूर्यमित्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे दिनांक 05 जुलाई, 2019 को आयोजित हो रहे रोजगार मेले में स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु कार्यालय समय में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.