scriptछपरा-सूरत एक्सप्रेस हादसे के बाद चार ट्रेनें निरस्त, 12 का रूट बदला | 04 trains canceled after Chhapra Surat Express accident | Patrika News

छपरा-सूरत एक्सप्रेस हादसे के बाद चार ट्रेनें निरस्त, 12 का रूट बदला

locationवाराणसीPublished: Mar 31, 2019 04:33:20 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

रविवार सुबह छपरा के पास ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।

छपरा सूरत एक्सप्रेस

छपरा सूरत एक्सप्रेस

वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे की छपरा-सूरत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल ट्रैक प्रभावित, रेल प्रशासन ने चार ट्रेनें निरस्त कीं जबकि 12 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर छपरा-बलिया खण्ड के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के यार्ड में रविवार सुबह 9.40 बजे 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस की पिछली 13 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी अशोक कुमार के अनुसार गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के यार्ड में हुए इस हादसे में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की 04, शयनयान के 05, पैन्ट्रीकार का 01, समान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. की 01 बोगी पटरी से उतर गई। इसके चलते छपरा-बलिया मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। छपरा से 10.15 बजे चलकर दुर्घटना राहत गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मुख्यालय गोरखपुर से महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के. पांडेय, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीकांत सिंह, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ नवल किशोर यादव, मुख्य ट्रैक इंजीनियर सतीश पांडेय व वाराणसी से मंडल रेल प्रबंधक एस.के.झा सहित मंडलीय अधिकारी एवं चिकित्सा दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचचकर राहत एवं पुर्नस्थापना कार्य की देख-रेख कर रहे है।
ये भी पढ़ें- बलिया से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, आधा दर्जन घायल

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मामूली रूप से घायल 06 यात्रियों में से 05 को घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद वे लोग चले गए। एक महिला यात्री जिनके हाथ में हल्की खरोचें आई थी, का जिला चिकित्सालय, छपरा में रेलवे डॉक्टरों की देख-रेख में उपचार कराया गया।
ये खुली हैं हेल्प लाइन
दुर्घटना की जानकारी देने के लिए वाराणसी- 0542-2224742, 0542-2226768 बलिया-9794843932, मऊ-9794843921, छपरा-06152-237807 हेल्प लाइनें खोली गई है।

दुर्घटना के कारण 04 गाड़ियों का संचलन निरस्त किया गया तथा 12 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। 02 गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन किया गया।
निरस्तीकरण – (31 मार्च, 2019 को)
1. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
2. 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी
3. 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी
4. 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी

मार्ग परिवर्तन –
1. 30 मार्च, 2019 को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी।
2. 31 मार्च, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गौतम स्थान-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी।
3. 29 मार्च, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर फेफना-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी।
4. 31 मार्च, 2019 को जयनगर से प्रस्थान कर करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी।
5. 30 मार्च, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी।
6. 29 मार्च, 2019 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर रतनपुरा-इन्दारा-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी।
7. 31 मार्च, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-औंडिहार के रास्ते चलायी गयी।
8. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी।
9. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी।
10. 30 मार्च, 2019 को लोकमान्यतिलक (ट) से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्यतिलक (ट)-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी।
11. 30 मार्च, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी।
12. 31 मार्च, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्यतिलक (ट) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औड़िहार के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी गयी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन –
1. 30 मार्च, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस कि यात्रा बलिया में समाप्त कर दी गयी और यह गाड़ी बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रही।
2. 31 मार्च, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस कि यात्रा बलिया से चलायी जायेगी और यह गाड़ी छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो