वाराणसी

चुनावी सरगर्मी के बीच अप्रैल में बनारसी पी गए 10 लाख कैन बीयर और छह लाख बोतल शराब

वित्त वर्ष के पहले महीने में ही रिकार्ड तोड़ बिक्री।

वाराणसीMay 11, 2019 / 02:26 pm

Ajay Chaturvedi

बनारस में कुछ ऐसे लड़ाए जा रहे जाम

वाराणसी. इस प्रचंड गर्मी में एक तरफ भगवान भास्कर की प्रखरता लोगों को सता रही है तो दूसरी ओर सियासी सरगर्मी भी कमतर नहीं। कभी आनंद कानन कही जाने वाली काशी में इस तपिश और लू के थपेड़ों से बचने के लिए एक अदद छांव का ठिकाना भी नही रहा। प्यासों का गला तर करने की परंपरा भी खत्म हो गई हो। ऐसे में लोगों ने नया ठिकाना खोज निकाला है। इस सियासी पारे के चढ़ते ग्राफ के बीच इस भांग-बूटी वाले शहर के लोगों को मयखाना नजर आने लगा है। वैसे भी कविवर हरिवंश राय बच्चन के शब्दों में मेल कराने के लिए मयखाना ही तो है। लिहाजा लोग उनके गीतों पर गौर फऱमाते हुए आपसी भेदभाव को ताख पर रख कर पहुंच जा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ अप्रैल महीने में नरेंद्र मोदी के इस संसदीय क्षेत्र, प्राचीन धार्मिक नगरी में लोगों ने बीयर की 10 लाख ज्यादा कैन और अंग्रेजी शराब के शौकीन तकरीबन छह लाख बोतल से ज्यादा गटक गए।
जिला आबकारी विभाग का आंकड़ा बताता है कि आम दिनों में बनारस में रोज करीब दो करोड़ रुपये की शराब बिकती है। त्योहार या नए साल के जश्न के दौरान इसमें इजाफा हो जाता है। लेकिन वित्तीय वर्ष के पहले महीने में बिक्री इतनी होगी आबकारी विभाग को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। जिला आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि चुनावी मौसम में अप्रैल 2019 में ही रोजाना 07 सात हजार बोतल बीयर और 2000 बोतल अंग्रेजी शराब की औसतन बिक्री हो रही है।
आंकड़े अप्रैल 2018 और अप्रैल 2019 के

अंग्रेजी शराब की बोतलों की बिक्री

अप्रैल 2018-519804

अप्रैल 2019-580498

बीयर

अप्रैल 2018- 789172

अप्रैल 2019-1006180

149-बीयर की दुकानें हैं शहर में
170 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं शहर में

08 मॉडल शॉप हैं शहर में

 

हर साल बढ़ती है पीने वालों की तादाद

हालांकि इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह कहते हैं कि पिछले साल शराब और बीयर की नई पॉलिसी आई थी जिसके चलते पहले महीने में मांग के सापेक्ष सप्लाई नहीं थी। इस बार वैसा नहीं रहा। वित्त वर्ष के पहले महीने से ही लोगों को शराब और बीयर मिलने लगी थी। सिंह ने बताया कि वैसे भी हर साल शराब और बीयर पीने वालों की तादाद बढ़ती ही है। उन्होंने कहा कि इसे बहुत ज्यादा वृद्धि तो नहीं कहा जाएगा।- करुणेंद्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी
 

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
 

Home / Varanasi / चुनावी सरगर्मी के बीच अप्रैल में बनारसी पी गए 10 लाख कैन बीयर और छह लाख बोतल शराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.