script

इस डॉक्यूमेंट के बगैर नहीं मिलेगा 10% सवर्ण आरक्षण का लाभ

locationवाराणसीPublished: Jan 09, 2019 10:41:01 am

जानिये सरकार के प्रस्तावित 10% सवर्ण आरक्षण के लिये क्या होंगे मानदंड और कौन-कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी।

reservation

आरक्षण

वाराणसी. केन्द्र की मोदी सरकार देश के गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देना चाहती है। इसके लिये संविधान संशोधन बिल भी लोकसभा में पास करा लिया गया है। अब आज यानि बुधवार को यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। आलांकि आरक्षण को लागू करना आसान नहीं। पर सरकार ने इसके लिये संविधान में संशोधन का मन बना लिया है। अगर यह लागू हो जात है तो भी इसका फायदा लेने के लिये गरीब सवर्णों को कुछ मानदंड पूरा करना होगा। हम आपको दे रहे हैं इसकी पूरी जानकारी।
सालाना आय

इन प्रमाण पत्रों के बगैर नहीं मिलेगा आरक्षण

आज सरकार की हर योजना के लिये आधार कार्ड जरूरी हो चुका है। ऐसे में आरक्षण का लाभ उठाने के लिये भी यह जरूरी होगा।
आठ लाख रुपय तय मानदंड के तहत आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

यह किसी भी नौकरी या सेवाओं के लिये अनिवाय्र है। शिक्षा और नौकरी में पैन जरूरी है। ऐसे में पैन इसके लिये अनिवार्य होगा।
आपकी आय दिये गए मानदंड के अनुरूप है। इसे साबित करने के लिये इनकम टैक्स रिटर्न एक आसान उपाय है। फॉर्म 16 के जरिये इसका प्रमाण आसानी से दिया जा सकता है। यह आरक्षण में आने का मजबूत दावा होगा।
इस आरक्षण को लेने के लिये सवर्ण जाति का जाति प्रमाण पत्र भी मांगा जा सकता है। हालांकि सवर्ण जाति के प्रतियोगियों को अब तक इसकी जरूरत नहीं होती है।

सवर्णों में पिछड़े होने को साबित करने के लिये बीपीएल कार्ड भी आसान उपाय है। अगर बीपीएल धारक हुए तो कार्ड दिखाना होगा।
सरकार चाहे तो इसे आधार योजना से जोड़ सकती है। जनधन योजना ऐसे लोगों के लिये ही शुरू की गई थी जो कम आय वाले थे। ऐसे में जनधन के तहत एकाउंट इसके लिये काम का होगा।
आर्थिक आधार पर पिछड़ा साबित करने के लिये आपको अपनी इनकम दिखानी होगी। इस सिलसिले में बैंक का स्टेटमेंट भी मांगा जासकता है। इससे भी आपकी इनकम का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो