scriptकोरोनो की जद में वाराणसी का एडीजी जोन कार्यालय, कई जवान पाजिटिव, संक्रमितों की तादाद 3000 के पार | 11 Policemen Found Corona Positive From ADG Zone Office Varanasi | Patrika News

कोरोनो की जद में वाराणसी का एडीजी जोन कार्यालय, कई जवान पाजिटिव, संक्रमितों की तादाद 3000 के पार

locationवाराणसीPublished: Aug 03, 2020 02:39:46 pm

वाराणसी में सोमवार को आयी रिपोर्ट के बाद अब तक 63 लोगों की मौत।

UP Police

UP Police

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई सरकारी दफ्तरों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण की जद में एसएसपी, आईजी आफिस के बाद अब एडीजी दफ्तर तक पहुंच चुका है। एडीजी आफिस पर तैनात कई जवान कोरोनो संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एसएसपी दफ्तर से भी दो कोरोनो पाजिटिव सामने आए हैं।


वाराणसी में संक्रमण की रफ्तार अब डराने वाली हो चुकी है। रविवार देर रात तक जहां 144 कोरोनो पाजिटिव सामने आए वहीं सोमवार की सुबह फिर 55 नए मरीज सामने आए हैं। रविवार को हुई तीन और सोमवार को एक मौत के साथ ही वाराणसी में कोरोनो से मरने वालों का आंकड़ा भी 63 तक जा पहुंचा है। इसके साथ ही वाराणसी में सक्रमितों की तादाद 3148 हो गयी, जबकि एक्टिस केस की संख्या 1838 है। यहां एडीजी आफिस के 11 जवान कोरोनो संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा कुंवर बाजार बड़ागांव से आठ, महमूरगंज कैंट से चार, काजीपुर यूपीएचसी से तीन, विवेकनगर नासिरपुर से चार व लालपुर से तीन लोग कोरोनो पाजिटिव आए हैं। यहां अब तक 1247 कोरोनो के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो