script2 year old video of OP Rajbhar started going viral as soon as lost the Ghosi By-Election | Ghosi By-Election Result : भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम ओमप्रकाश राजभर नहीं ! | Patrika News

Ghosi By-Election Result : भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम ओमप्रकाश राजभर नहीं !

locationवाराणसीPublished: Sep 08, 2023 07:59:25 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Ghosi By-Election Result: भाजपा प्रत्याशी को घोसी उपचुनाव में करारी हार मिली है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 42 हजार से अधिक वोटों से हारे हैं। इसके बाद इस चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत का दम्भ भरने वाले ओमप्रकाश राजभर का एक 2 साल पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

2 year old video of OP Rajbhar started going viral as soon as lost the Ghosi By-Election
Ghosi By-Election Result

Ghosi By-Election Result : घोसी बाई इलेक्शन के परिणाम के साथ ही साथ सभी नेताओं के सुर भी बदल गए हैं। घोसी उपचुनाव में खुद को बड़ा फैक्टर बताने वाले ओपी राजभर भी बैकफुट पर नजर आये और कहा कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया उसका स्वागत है। वहीं सबसे अधिक सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी दौरान एक वीडियो क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो उन्होंने एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में कहीं थीं। इसपर अब लोग चुटकी ले रहे हैं। ओपी राजभर ने इस वीडियो में उन्होंने भाजपा के बाजा बजाने की बात कही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.