Lok Sabha 2019 वाराणसी और गोरखपुर में 19 मई को डाले जाएंगे वोट, जानिये UP का टाइम टेबल
जानिये यूपी की 80 सीटों पर कब कहां डाले जाएंगे वोट।

वाराणसी. लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। 11 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी, जो 19 मई तक चलेगी। वोटों की गिनती 23 मई को होगी और उसके बाद नतीजे आएंगे। चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भी 11 अप्रैल से ही वोटिंग शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गोरखपुर में 19 मई को आखिरी दिन वोटिंग होगी।
UP की 80 लोकसभा सीटों पर कब कहां किस चरण में होंगे मतदान
|
सात फेज में इलेक्शन होंगे चुनाव
|
जानिये किस राज्य में कब किस तारीख को होंगे नाव
- आंध्र प्रदेशः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल
- अरुणाचलः 11 अप्रैल
- उत्तर प्रदेशः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई, 19 मई
- पश्चिम बंगालः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई, 19 मई
- बिहारः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई, 19 मई
- जम्मू-कश्मीरः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 06 मई
- छत्तीसगढ़ः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल
- महाराष्ट्रः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल
- ओडिशाः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल
- दादरा-नागर हवेलीः 23 अप्रैल दमन-दीवः 23 अप्रैल
- झारखंड: 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई, 19 मई
- मध्य प्रदेश: 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई, 19 मई
- असमः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल
- गोवाः 23 अप्रैल गुजरातः 23 अप्रैल
- मणिपुरः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल
- त्रिपुराः 11 अप्रैल, 18 अप्रैल
- अंडमान-निकोबारः 11 अप्रैल
- राजस्थानः 29 अप्रैल, 06 मई
- हिमाचल प्रदेशः 19 मई
- केरलः 23 अप्रैल
- कर्नाटकः 23 अप्रैल
- मेघालयः 11 अप्रैल
- हरियाणाः 12 मई
- लक्षद्वीपः 11 अप्रैल
- मिजोरमः 11 अप्रैल
- तमिलनाडुः 18 अप्रैल
- नगालैंडः 11 अप्रैल
- पंजाबः 19 मई
- सिक्किमः 11 अप्रैल
- चंडीगढ़ः 19 मई
- तेलंगानाः 11 अप्रैल
- दिल्लीः 12 मई
- पुडुचेरीः 18 अप्रैल
- उत्तराखंडः 11 अप्रैल
अब पाइए अपने शहर ( Varanasi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज