वाराणसी

देवरिया, सिद्धार्थनगर, मऊ जौनपुर के एसपी बदले, वाराणसी एसपी ईओ डब्ल्यू समेत पूर्वांचल के 10 आईपीएस का ट्रांसफर

यूपी के 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वाराणसी, देवरिया, मऊ और जौनपुर समेत पूर्वांचल के 10 शामिल।

वाराणसीSep 20, 2017 / 08:10 pm

रफतउद्दीन फरीद

यूपी मे 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

वाराणसी. उत्तर प्रदश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया है। प्रदेश के 29 आईपीएस इधर से उधर किये गए हैं। इसमें सबसे अधिक पूर्वांचल के 10 अधिकारी शामिल हैं। मऊ, सिद्धार्थनगर, जौनपुर और देवरिया के एसपी बदल दिये गए हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा अपरापध नियंत्रण की समीक्षा के बाद किया गया है। वाराणसी को भी नए पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान मिले हैं। इसके फतेहपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर और जौनपुर के भी कुछ आईपीएस अधिकारी बदले गए हैं।
 

बता दें कि यूपी में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार योगी सरकार कटघरे में खड़ी है। क्राइम कंट्रोल के मामले में विपक्ष सरकार को पूरी तरह फेल बता रहा है। पूर्वांचल में भी सरकार के पिछले छह महीनों में क्राइम का ग्राफ नीचे नहीं आया। महिलाओं के साथ भी अपराध की कई बड़ी घटनाएं हुईं। बलिया में तो एक लड़की को स्कूल जाते समय रास्ते में ही चाकुओं से गोदकर मार डाला गया। हालांकि सरकार की ओर से लगातार कवायद की जा रही है कि अपरापध नियंत्रण हो और इसी क्रम में ये तबादले देखे जा रहे हैं।
 

पूर्वांचल के बदले गए आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट

– जुगल किशोर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद को बहराईच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
– कविंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को पीएसी चतुर्थ वाहिनी इलाहाबाद का सेनानायक बनाया गया है।
– राकेश शंकर पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत निदेशालय लखनऊ को देवरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
– राजीव मल्होत्रा पुलिस अधीक्षक देवरिया को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाया गया है।
– केके चौधरी पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है।
– शैलेश पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है।
– सत्येन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी बनाया गया है।
– धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर बनाया गया है।
– ललित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ को पुलिस अधीक्षक मऊ बनाया गया है।
– अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक मऊ को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर बनाया गया है।

Home / Varanasi / देवरिया, सिद्धार्थनगर, मऊ जौनपुर के एसपी बदले, वाराणसी एसपी ईओ डब्ल्यू समेत पूर्वांचल के 10 आईपीएस का ट्रांसफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.