गंगा विलास क्रूज से डिब्रूगढ़ जाने वाले 33 स्विस पर्यटकों का समूह सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा है।
पर्यटकों का समूह दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पहुंचा है।
पर्यटकों के स्वागत में शहनाई बजे गई और धोबिया लोक नृत्य किया गया। बाबतपुर से लग्जरी वाहन से इन्हें रामनगर पोर्ट पर ले जाया गया।
शाम में क्रूज पर सवार होने के बाद पर्यटक को रामनगर किले का भ्रमण कराय गया।
13 जनवरी को इस क्रूज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे।
Adarsh Shivam