वाराणसी, सोनभद्र चंदौली,भदोही, जौनपुर, गाजीपुर मिर्जापुर के दिव्यांगों को मिली नई ज्योति उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि इस कैंप से जहां हम लोगों ने पचास हजार लोग जो कि दृष्टिबाधित दिव्यांग थे उनकी दिव्यांगता को दूर किया। वहीं हम लोगों ने पचास हजार से अधिक लोगों को दिव्यांग होने से बचाया। यह दिव्यांगता के क्षेत्र में किया गया एक अद्भुत कार्य है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि वाराणसी सहित पूर्वांचल के सभी जिले सोनभद्र चंदौली,भदोही, जौनपुर, गाजीपुर मिर्जापुर आदि क्षेत्रों से लाभार्थी आए और इनका निशुल्क इलाज किया गया। अगला कैंप गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, गोरखपुर में कैंप लगाने का किया आग्रह श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल आई हॉस्पिटल राजकोट, गुजरात द्वारा वाराणसी के रामनगर में चल रहे 1 लाख 8 हजार निशुल्क मोतियाबिंद कैंप की सफलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही इस ऐतिहासिक कैंप के समापन पर उपस्थित रहने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार अगला मोतियाबिंद उन्मूलन कैम्प गोरखपुर क्षेत्र में लगाया जाने का प्रस्ताव हॉस्पिटल के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण भाई बसानी ने स्वीकार कर लिया है।
मानव सेवा से बड़ा कोई काम नहीं, नेत्र ज्योति प्रदान करना ईश्वरीय कार्यः योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है और नेत्र ज्योति प्रदान करना ईश्वरीय कार्य है। मुझे ये जानकर प्रसन्नता हुई कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का कार्य प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हुआ है इसके लिए आप सब बधाई और साधुवाद के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधमंडल शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस में 3 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सेवा कार्य की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में रणछोड़ दास जी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण भाई बसानी, भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा के साथ डॉक्टर संजय चौरसिया संयोजक श्री रणछोड़ दास जी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल निशुल्क शिविर रामनगर वाराणसी, महानगर संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ दिव्यांग भाजपा वाराणसी सम्मिलित थे।