script

IIT BHU-96 कंपनियों ने बांटे 474 जॉब ऑफर लेटर

locationवाराणसीPublished: Dec 04, 2018 04:23:50 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

मंगलवार के पहले चरण में इन 08 कंपनियों ने लिये इंटरव्यू

IIT BHU

IIT BHU

वाराणसी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले है। हाल यह कि पिछले तीन दिनों में देश विदेश की 96 कंपनियां 396 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार ले कर 474 ऑफर लेटर जारी किए हैं। मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट के तीसरे दिन का अंतिम चरण समाप्त होने तक 25 कंपनियों ने लगभग 75 छात्र-छात्राओं को 98 जॉब ऑफर किए। इसमें सर्वाधिक 20 लाख और न्यूनतम 08 लाख रूपये का सालाना पैकेज दिया गया। वहीं, मंगलवार को पहला चरण समाप्त होने तक 08 कंपनियों में इंटरव्यू के दौर चलते रहे।
सोमवार को इंटरव्यू लेने पहुंची 25 कंपनियों की सूची
रिलायंस जियो, सिनोप्सिस, इलास्टिक रन, ब्नी मेलन, सेपियंट, वेरिटास, टाटा स्टील, सिटी पूणे, फायर आई, रिलायंस जियो (एसडीई), यूलर, माईकर्मा, सैमसंग दिल्ली, मारूति, आईथ्री नेटवर्क, मैथवर्क। फ्यूचर फस्र्ट, रिलायंस जियो (आर एंड डी), माइक्रोलैंड, क्वांटिफि, एमएक्यू, यूबीएस, एक्सेला, डिलॉयटी, टेलेस्ट्रा ।
मंगलवार के पहले चरण में इन 08 कंपनियों ने लिये इंटरव्यू
ऑप्टम (एसडीई), एक्सट्रीया, हॉनेटवेल, इंडशाइनी, टाटा कम्यूनिकेशंस, टाटा स्टील, एचसीएल, जेडएस एसोसिएट्स।

महत्वपूर्ण-IIT BHU-96 कंपनियों ने बांटे 474 जॉब ऑफर लेटर


प्रेस एंड पब्लिसिटी सेल के अनुसार एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक 96 कंपनियां करीब 396 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लेने के बाद 474 ऑफर लेटर दे चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 33 कंपनियों ने इंटर्नशिप के दौरान ही 150 छात्र-छात्राओं को अपने यहां जॉब ऑफर कर दी थी। यानि अब तक कुल 129 कंपनियां आईआईटी(बीएचयू) के लगभग 546 स्टूडेंट्स को 624 जॉब ऑफर कर चुकी हैं। बता दें कि इस वर्ष संस्थान से कुल 1151 छात्र-छात्राओं ने कैंपस सिलेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

ट्रेंडिंग वीडियो