
शुक्रवार की देर रात वाराणसी के कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की सैकड़ों बाईक जलकर राख हो गई। वहीं, नजदीक में बने चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से आग की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से सुबह 3.30 बजे तक रेस्क्यू करके कुछ गाड़ियों को बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक पुराने टी - 2 गेट के समीप बने कर्मचारी पार्किंग में रात्रि 11 बजे शॉर्ट सर्किट से एक बाइक जल गई। पार्किंग के कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझा दिया था। लोग पूरी तरह से निश्चिंत हो गए। इसके बावजूद घटना की वजह बने विद्युत केबिल की सप्लाई नहीं रोकी गई।
लोड बढ़ने पर एक बार पुनः देर रात डेढ़ बजे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ।नीचे खड़ी मोटरसाइकिल के संपर्क में आते ही ने विकराल रूप ले लिया। कुछ घंटों में अंदर खड़ी गाड़िया धू धू कर जलने लगी, देखते ही देखते पास मौजूद चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से भी जल गए। पार्किंग कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया- कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से हुई है। लगभग 200 गाड़ियों के पूरी तरह जलने की बात सामने आई है, कई साइकिलें भी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आए सर्वाधिक वाहन रेलकर्मियों के थे, वहीं अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Updated on:
30 Nov 2024 09:48 am
Published on:
30 Nov 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
