वाराणसी

बेटी को जन्म लेने का मिले अधिकार, गांव में लगायी चौपाल की यही पुकार

आगमन संस्था ने शहर के साथ ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू लिया, बेटियों व महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलायी गयी शपथ

वाराणसीJan 16, 2019 / 05:56 pm

Devesh Singh

Aagaman society

वाराणसी. शहर के साथ ग्रामीणों को भी कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रति जागकरू किया गया जा रहा है। बुधवार को राजातालाब ब्लाक के बढऩी गांव में आगमन संस्था की लगायी चौपाल लोगों ने बेटियों को जन्म देने का अधिकार दिलाने की पुकार की। सदस्यों ने बताया कि बेटे व बेटियों में अंतर करके हम कितना बड़ा पाप कर रहे हैं। महिलाओं व बेटियों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ भी दिलायी गयी।


कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए पिछले 18 साल से काम कर रही सामाजिक संस्था आगमन का अभियान जारी है। गांव चलो अभियान के तहत गांव में चौपाल लगायी गयी। चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी। संस्था के सदस्यों ने कहा कि बेटे के लालच में हम इतने अंधे हो जाते हैं कि मां के पेट में ही बेटी की हत्या कर देते हैं। समाज का यह महापाप सबकी जागरूकता से ही रुक सकता है। संस्था संस्थापक डा.संतोष ओझा ने कहा कि बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिला कर बेटी चल रही है। बेटों की तरह बेटियों को भी सारी सुविधा मिले तो वह भी आसमान छु सकती है लेकिन बेटे के लालच में हम बेटियों की हत्या कर देते हैं यह ऐसा महापाप होता है जिसकी सजा वर्षों तक समाज को भुगतनी पड़ती है। शहर में कन्या भ्रूण हत्या महामारी की तरफ फैलता जा रहा है और अब ग्रामीण क्षेत्र भी इससे बच नहीं पा रहे हैं ऐसे में सभी लोगों को शपथ लेनी चाहिए कि कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने देंगे। आयोजन में अभिषेक जायसवाल, रजनीश सेठ, कपिल यादव, सन्नी कुमार व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

Home / Varanasi / बेटी को जन्म लेने का मिले अधिकार, गांव में लगायी चौपाल की यही पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.