7 सीएलए सहित कई गंभीर धाराए लगाई अब्दुल सलाम पर 7 सीएलए सहित कई गंभीर धाराए लगाई गई है। इन सभी की पुष्टि चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने की है। वाराणसी पुलिस के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को लेकर दूसरे दिन शनिवार को टीम के पहुंचने पर दूसरे समुदाय के लोग जमा हो गए थे। इनमें से कुछ लोग धार्मिक नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया।
चंदौली से नमाज अदा करने आए थे लोग इसके अलावा आसपास लगे कैमरों से अन्य लोगों की तलाश जारी है। जिसके आधार पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात लोगों का पता मिलने के बाद चंदौली पुलिस से उसकी पहचान कराई जा रही है। पुलिस को आश्चर्य हो रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए चंदौली से लोग आए थे।
अन्य लोगों की तलाश में लगी पुलिस की कई टीमें पुलिस ने अपनी तहरीर में लिखा है कि अचानकर पांच से छह लोग आकर समाज के दूसरे धर्म के लोगों को भड़काने के लिए नारेबाजी करने लगे। जिसकी वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी। लोगों में भय व्याप्त हो गया। सब जगह अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। अराजकता का माहौल पैदा हो गया। एक को पकड़ा गया है बाकि की तलाश जारी है और उनको पकड़ने के लिए टीम का गठन हुआ है।