scriptBHU में आंदोलनों का दौर, अब छात्राओं के मुद्दे पर ABVP ने खोला मोर्चा | ABVP raised BHU girl students convenience issue | Patrika News

BHU में आंदोलनों का दौर, अब छात्राओं के मुद्दे पर ABVP ने खोला मोर्चा

locationवाराणसीPublished: Sep 20, 2019 03:15:25 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

BHU की ABVP इकाई ने परिसर में किया पैदल मार्च-वीसी और रेक्टर को सौंपा 16 सूत्री मांग पत्र

कुलपति को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी छात्र

कुलपति को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी छात्र

वाराणसी. BHU में इस वक्त मानों आंदोलनों का दौर चल रहा हो। एक के बाद एक आंदोलन चल रहे हैं। अभी एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर की बर्खास्तगी को लेकर दो दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया। वो खत्म हुआ तो अगले ही दिन संविदा कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया। अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी छात्र समस्या को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है।
विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को परिसर में पद यात्रा की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए कुलपति और रेक्टर को 16 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा। परिषद का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो राकेश भटनागर से उनके निवास पर मिला और ज्ञापन सौंपा। फिर कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ भवन(अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय) से केंद्रीय कार्यालय तक पैदल मार्च कर विश्वविद्यालय के रेक्टर डॉ विजय कुमार शुक्ला को भी एक ज्ञापन सौंपा। परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 30 में मांगो पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तो वे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ़ तीव्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
रेक्टर को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी के छात्र
विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगें

1.विगत 5 वर्षों से विश्वविद्यालय में लंबित छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों/ शिक्षकों से संबंधित यौन शोषण के सभी मामलों पर जांच कर दोषी को बर्खास्त किया जाय

2.परिसर में छात्राओं एवं महिलाओ को अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत करने के लिए व आम जनमानस में जागरूकता लाने को महिला छात्रावासों, सभी संकायों, विभागों एवं सार्वजनिक भवनों पर ‘VISHAKA GUIDELINES’ इंगित की जाय
3.परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शाम के समय बाहरी बाइकर्स एवं अन्य वाहनों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए। इसके लिए अगर पुलिस बल की आवश्यकता पड़े तो उस पर भी विचार किया जाए
4.परिसर में सभी ‘डार्क स्पॉट्स’ यानी कि जहां प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है ,उन्हें चिन्हित कर वहां प्रकाश की उचित व्यवस्था तत्काल कराई जाए

5.छात्राओं की सुरक्षा एवं विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर सभी संकायों,विभागों एवं लैब में CCTV कैमरे लगाने का कार्य अविलम्ब शुरू किया जाए। विशेष तौर पर सभी विभागों की लैब में CCTV कैमरे तत्काल लगाए जाएं
6.छात्राओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए सभी महिला छात्रावासों में ‘सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन’ लगाई जाएं

7.केंद्रीय ग्रन्थालय एवं साइबर ग्रन्थालय की क्षमता तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए। इन दोनों ही ग्रंथालयों में छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए बैठने की उचित व्यवस्था, शुद्ध पेय जल की उचित व्यवस्था, पंखे व एयर कंडीशनर की संख्या बढ़ाई जाएं
8.केंद्रीय ग्रन्थालय में नई किताबें लाई जाएं एवं किताबों की संख्या बढ़ाई जाए

9.विश्वविद्यालय के दो सबसे बड़े संकाय सामाजिक विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलोपमेंट, प्लेसमेंट एवं कौशल विकास के लिए अलग से एक सेल स्थापित हो
10.छात्र-छात्राओं की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए नए छात्रावासों के निर्माण में गति लाई जाए

11.सभी महिला छात्रावासों, विशेष तौर पर नवीन महिला छात्रावास एवं महिला महाविद्यालय के छात्रावासों में एक समान ‘मेस शुल्क’ प्रति व्यक्ति डाइट के हिसाब से ही लिया जाए
12.त्रिवेणी संकुल,महिला महाविद्यालय छात्रावासों एवं नवीन महिला छात्रावास में 24 घंटे संचालित होने वाली कैंटीन की व्यवस्था की जाए ताकि परीक्षा के समय या सामान्य दिनों में हॉस्टल बंद हो जाने के बाद भी रात को छात्राओं तक चाय,नाश्ता आदि पहुंच सके।
13.भारतेंदु हरिश्चंद्र महिला छात्रावास के आसपास प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जाए एवं बैरियर लगा कर सुरक्षा तंत्र मजबूत किया जाए। इस छात्रावास के बगल के मार्गो पर सुरक्षा पिकेट स्थापित की जाएं

14. मधुबन पार्क में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए उसमें बाहरी लोगों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए
15.काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अपने शोध कार्यों एवं शोध छात्रों के लिए विख्यात है, इसके मद्देनजर एबीवीपी मांग करती है की ‘NET एवं NON NET’ फेलोशिप में बढ़ोतरी कर उसे 12000 रुपये किया जाए जिससे शोध की गुणवक्ता एवं शोध छात्रों की आर्थिक स्थिति में इज़ाफ़ा हो
16.डेलीगेसी के छात्रों की सुविधा के लिए छित्तूपुर एवं सीर गेट के बंद होने का समय छात्रों के लिए बढ़ाया जाए

सेंट्रल ऑफिस के बाहर एबीवीपी के छात्र
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में परिषद के विभाग संयोजक अधोक्षज पांडेय, सह संयोजक अभय प्रताप सिंह, साक्षी सिंह, पुनीत मिश्रा, बृज गोस्वामी, प्रवीण शुक्ला, रितेश सिंह, शिवेंद्र, अमित सिंह, आलोक यादव, विपुल सिंह, हर्ष सिंह, शशांक शेखर तिवारी, पल्लव, रत्नेश, अभिनव शंकर, सचिन शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो