वाराणसी

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी थी ये बड़ी सुविधा, मौनी अमावस्या के बाद काशी पहुंचे आस्थावान तो सुविधा नदारद, रोष

पूरा शहर जाम की चपेट में, श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी, बाबा के दर्शनार्थियों के लिए खुला हेल्प डेस्क बंद।

वाराणसीFeb 05, 2019 / 03:18 pm

Ajay Chaturvedi

गोदौलिया चौराहे पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

वाराणसी. अनुमान के मुताबिक जैसे ही प्रयागराज कुंभ के स्नानार्थियों का हुजूम मौनी अमावस्या के बाद काशी पहुंचा यहां की सारी व्यवस्था भरभरा गई। पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया। उधर श्रद्धालुओ के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित विश्वनाथ मंदिर हेल्प डेस्क सेंटर भी बंद रहने से दर्शनार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यानी स्थानीय से लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तक हर कोई परेशां हाल नजर आया।
आलम यह था मंगलवार को मौनी अमावस्या के बाद काशी में गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ सहित संकट मोचन हनुमान जी, काशी के कोतवाल कालभैरव और मां अन्नपूर्णा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं के सैलाब के आगे वाराणसी प्रशासन के सारे इंतजाम धरे रह गए। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं जो जाम की चपेट में न हो। सुबह से ही कैट से सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गिरिजाघर होते दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर जबरदस्त जाम लगा रहा। जाम हटाने के लिए पुलिस कर्मियों के पसीने छूट रहे थे। रथयात्रा से साजन तिराहे तक तक ट्रैफिक रेंग रही थी। उधर गोदौलिया चौराहे पर तो सावन के सोमवार या महाशिवरात्रि जैसा दृश्य नजर आया। इधर नीचीबाग से ज्ञानवापी छत्ता द्वार पहुंचने वालों की कतार लगी थी तो उधर दशाश्वमेध घाट से ज्ञानवापी जाने वालों की लंबी अटूट कतार नजर आई।
सबसे अहम् ये कि श्री काशी विश्वनथ मंदिर दर्शन करने आने वालों के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटित विश्वनाथ मंदिर हेल्प डेस्क सेंटर आज के रोज ही बंद होने से श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह हेल्प डेस्क सेंटर खोला ही इसलिए गया था कि दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। लेकिन इसके बंद रहने से दर्शार्थियों में काफी रोष भी नजर आया। गुजरात, महाराष्ट्र से पहुंचे दर्शनार्थियों ने कहा कि हमने तो पढा था कि अब काशी में बाबा के दर्शन करने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी। वहां हम जैसे लोगों के लिए हेल्प डेस्क सेंटर खुल गया है। लेकिन जब इस सेंटर पर पहुंचे तो शटर गिरा मिला देख कर मायूसी हुई।

Home / Varanasi / सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी थी ये बड़ी सुविधा, मौनी अमावस्या के बाद काशी पहुंचे आस्थावान तो सुविधा नदारद, रोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.