वार्डेन पर छात्रों के उत्पीड़न व अपमानित करने का आरोप छात्रों का आरोप है कि छात्रावास के वार्डन लगातार छात्रों का उत्पीड़न कर रहे हैं। छात्रावास आवंटन के बाद भी छात्रों को रूम देने में आनाकानी कर रहे हैं। प्रदर्नकारी छात्रों ने कला संकाय प्रमुख से लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक (वार्डन) अनिल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर रहे हैं। छात्र वार्डेन, सिंह पर छात्रों को अपमानित करने का आरोप भी लगा रहे है। छात्रों का कहना है कि छात्रावास आवंटन के सभी जरूरी कागज उपलब्ध करवाने के बावजूद जानबूझकर छात्रावास आवंटन में वार्डेन हीलाहवाली करते हैं। ऐसे में इन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए।
ये भी पढें- BHU में छात्र गुटों में मारपीट- पथराव, 8 थानों की पुलिस ने नियंत्रित की स्थिति, 5 छात्र गंभीरप्रदर्शनकारी छात्रों की ये भी है मांग छात्रों ने छात्रावास के खराब वाटर कूलरों की मरम्मत, कैंटीन का सुचारु संचालन, छात्रावास परिसर में बैडमिंटन कोर्ट, छात्र कल्याण केंद्र से खेल सामाग्री और कॉमन हाल में पुनः टीवी चलाने की भी मांग की है।