scriptAgreement between IIT BHU and Niigata University Japan for Academic and Research Cooperation | IIT BHU और निगाता विश्वविद्यालय जापान के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को समझौता | Patrika News

IIT BHU और निगाता विश्वविद्यालय जापान के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को समझौता

locationवाराणसीPublished: Feb 03, 2022 06:39:07 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

IIT BHU और निगाता विश्वविद्यालय, जापान के बीच शिक्षा, संयुक्त अनुसंधान, व्याख्यान और संगोष्ठियों के आयोजन, छात्रों, संकाय सदस्यों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। यह अकादमिक और अनुसंधान सहयोग दो मित्र देशों को करीब लाने की संभावना है। IIT (BHU के निदेशक, प्रो. प्रमोद कुमार जैन और निगाता विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, प्रो. तत्सुओ उशिकी ने कहा कि यह पहल दो संस्थानों के बीच मजबूत सहयोग स्थापित करने में मदद करेगी।

IIT BHU और निगाता विश्वविद्यालय जापान के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग कोसमझौता
IIT BHU और निगाता विश्वविद्यालय जापान के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग कोसमझौता
वाराणसी. IIT BHU और निगाता विश्वविद्यालय, जापान के बीच शिक्षा, संयुक्त अनुसंधान, व्याख्यान और संगोष्ठियों के आयोजन, छात्रों, संकाय सदस्यों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। यह अकादमिक और अनुसंधान सहयोग दो मित्र देशों को करीब लाने की संभावना है। छात्रों का चयन और नामांकन गृह विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा किया जाएगा। दोनों पक्ष यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि समान संख्या में छात्रों का आदान-प्रदान हो। विनिमय कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन करने के लिए, पार्टियां अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर प्रक्रियाओं और विनिमय छात्रों के चयन की स्थापना करेंगी। भाषा शिक्षा, शिक्षण शुल्क माफी, आवास आदि के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। मेजबान विश्वविद्यालय / संस्थान विनिमय छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क, प्रवेश शुल्क और शिक्षण शुल्क माफ करेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.