IIT-BHU पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान, कहा- बार-बार कहूंगा ABVP सम्मिलित है इस मामले में
वाराणसीPublished: Nov 10, 2023 10:16:31 am
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर IIT-BHU मामले में बड़ा बयान दिया है। IIT-BHU में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अजय राय ने ABVP के सम्मिलित होने की बात कही थी। इसके बाद उनके ऊपर मुकदमा हुआ पर एक बार फिर उन्होंने इस बयान को दोहराया है और कहा कि यही सच है।


अजय राय ने IIT-BHU मामले में ABVP की संलिप्तता की बात दोहराई
वाराणसी। IIT-BHU में एक नवंबर को हुई घटना में अब नया मोड़ आ गया है। छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है और तेजी से आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर इस मामले में ABVP की संलिप्तत्ता की बात दोहराई है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मैंने जो बयान दिया था पहले दी उसी पर रहूंगा और मेरे ऊपर एक नहीं कई मुकदमें लाद दिए जाए पर जो सच है उसे कहूंगा। वहीं उन्होंने गोपालजी टंडन के देहांत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि परिवार के एक सदस्य की मौत पर भी कैबिनेट की मीटिंग की गई।