scriptआकांक्षा बनी आदर्श गांव नागेपुर की पहली बाल प्रधान | akanksha became first Bal Pradhan of ideal village Nagepur | Patrika News

आकांक्षा बनी आदर्श गांव नागेपुर की पहली बाल प्रधान

locationवाराणसीPublished: Dec 08, 2019 06:17:46 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-आकांक्षा ने कांटे की टक्कर में नीतू को महज 4 वोट के अंतर से हराया-पूरे गांव में जश्न का माहौल

Nagepur Children's Parliament

Nagepur Children’s Parliament

मिर्जामुराद/वाराणसी. कांटे की टक्र में निकटतम प्रतिद्वंद्वी महज 4 वोट से पराजित कर आकांक्षा बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद आदर्श गांव की पहली बाल प्रधान। उन्हें 77 मत हासिल हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली नीतू यादव को 73 मतों से संतोश करना पड़ा। इस जोरदार टक्कर के बाद परिणाम घोषित होते ही आकांक्षा को लोगों ने गोद में उठा लिया। उसे माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में रविवार को बाल संसद चुनने के लिए प्राइमरी स्कूल नागेपुर में दो बूथ पर समय 10:00 से 02 बजे तक मतदान हुआ। सुबह से ही बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिला। वोट देने के लिए बच्चों की लंबी कतारे लग गई थी। इस चुनाव में 11 से 18 वर्ष के 471 मतदाता में से 302 मतदाताओ ने मतदान किया।
Nagepur Children's Parliament
IMAGE CREDIT: patrika
बाल प्रधान पद पर हुई कांटे की टक्कर में आकांक्षा (77 मत) विजयी हुई। दूसरे नंबर पर नीतू यादव रही जिन्हें 73 वोट मिले। उप बाल प्रधान पद पर 4 उम्मीदवार थे, जिसमे विजेता शुभम यादव को 74 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे सोनू कुमार को 71 मत मिले। बाल शिक्षा, स्वच्छता एंव पर्यावरण मंत्री के लिए विजेता चांदनी (100 मत) दूसरे नंबर पर रहीं गीतांजलि (79 मत)। बाल संरक्षण एंव चाइल्ड लाइन मंत्री पद पर रूपा कुमारी 91 वोट पाकर विजयी हुई। अर्जुन 81 वोट पाकर अर्जुन दूसरे स्थान पर रहे। बाल खेलकूद, कौशल विकास एंव सांस्कृतिक मंत्री के लिए 4 उम्मीदवार थे जिसमें विजेता जंगबहादुर को 94 मत मिले जबकि आशना पटेल को 68 मत मिले। वहीं बाल स्वास्थ्य, पोषण एंव मद्यनिषेध मंत्री पद पर गौरव 98 मत पाकर विजयी रहे दूसरे स्थान पर रही सुहानी 55 मत पाईं। परिणाम घोषित होते ही बिजयी प्रत्याशियों के खुशी का ठिकाना नही रहा। सभी लोग विजेताओं को माला पहनाकर कंधे पर उठा लिया और जयकार करते हुए पुरे गांव में चक्कर लगाया।
Nagepur Children's Parliament
IMAGE CREDIT: पत्रिका
बता दें कि बाल संसद गठन के क्रम में आयुक्त वाराणसी मंडल के निर्देश के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले के सभी ब्लॉक में बाल संसद का गठन किया जा रहा है जिनके निर्देशन में आराजी लाईन ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा नागेपुर में लोक समिति द्वारा बाल संसद चुनाव का मतगणना कार्यक्रम संपन्न कराया गया। आदर्श बाल ग्राम संसद के अंतर्गत सुरक्षित व हिंसा मुक्त आदर्श व स्वस्थ वातावरण की परिकल्पना के अंतर्गत बच्चो की सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वाथ्य हेतु बच्चो द्वारा बच्चो की स्वपैरवी तथा बाल अधिकार के सभी बिंदुओं को पूर्ण रूप से लागू करवाने की परिकल्पना की गई हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान पारस नाथ राजभर, लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर, अरविन्द कुमार सिह, रश्मि वर्मा, रमेश दुबे, अनिल कुमार तिवारी, योगमाया,संतोष कुमार,रंजू मिश्रा, सविता, रणविजय, विकास वाजपेयी, रामबचन, सुनील, पंचमुखी, श्यामसुंदर, श्यामकुमारी, मिर्जामुराद के थानाध्यक्ष एवं यूनिसेफ के प्रीतेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो