मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पूर्व हुई घटनाओं से पुलिस कमिश्नरेट बैकफुट पर बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में हैं। उनके वाराणसी आगमन से पहले एक नहीं बल्कि टप्पेबाजी की दो-दो घटनाओं ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को बैकफुट पर ला दिया है। हालांकि अर्दली बाजार वाली घटना को लेकर पुलिस का दावा है कि उसे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ सुराग हाथ आए हैं।
ये भी पढें-
बनारस में पुलिसवाला बनकर उचक्कागिरी जारी, फिर एक महिला से उतरवा लिए जेवरशाम तक पति की मौत की आशंका बता कर उतरवा लिए जेवर और हासिल कर लिया पर्स लोहता की टप्पेबाजी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भट्टी गांव निवासी रीता देवी पत्नी सूबेदार सिंह अपने घर से बैंक जा रही थीं। इसी बीच रास्ते में दो युवक मिले। उनमें से एक रीता देवी से बोला कि शाम तक आपके पति की मौत हो जाएगी। इस पर वो घबरा गईं तो युवक बोला, घबराएं नहीं अभी एक मंत्र पढ़ूंगा और संकट टल जाएगा। इसके लिए आप अपनी चेन, अंगूठी, टप्स, मोबाइल और पर्स देकर पीछे मुड़कर विपरीत दिशा में जाएं। रीता देवी का कहना है कि वह युवक के छलावे में आ गईं और जैसा उसने कहा वैसा ही किया। लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद जब मुड़ कर पीछे देखा तो वो युवक गायब थे। रीता देवी का कहा है कि जिस युवक ने उनका पर्स, मोबाइल और गहने लिया उसकी उम्र लगभग 25-30 साल रही होगी। उसके साथ एक और युवक था, उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी।
इस संबंध में लोहता थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर मिली है। जांच शुरू कर दी गई है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी जल्द से जल्द हमारी गिरफ्त में हों।