scriptASI Survey 16th day scientific survey started in Gyanvapi campus | Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी परिसर में 16वें दिन का सांइटिफिक सर्वे शरू, चार टीम कर रही सर्वे | Patrika News

Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी परिसर में 16वें दिन का सांइटिफिक सर्वे शरू, चार टीम कर रही सर्वे

locationवाराणसीPublished: Aug 19, 2023 10:34:01 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Gyanvapi ASI Survey : हाईकोर्ट के आदेश के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों की टीम ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे बीती 4 अगस्त से कर रही है। शनिवार की सुबह 8 बजे एक बार फिर ASI का दल ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए पहुंचा है।

Gyanvapi ASI Survey
Gyanvapi ASI Survey
Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की वादी महिलाओं की याचिका पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 21 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के आदेश ASI को दिए थे। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जाने की वजह से रुका सर्वे 4 अगस्त से निर्बाध गति से हाईकोर्ट के आदेश चल रहा है। 24 जुलाई को हुए पांच घंटे के सर्वे के बाद 4 अगस्त से हो रहे सर्वे का आज 16वां दिन है जब ASI की टीम निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंची है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.